29.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Nov 2, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जल शक्ति मिशन का होगा श्रेष्ठ क्रियान्वयन- प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए जल शक्ति अभियान अंतर्गत ‘कैच द रैन‘ ‘‘जल संवर्धन एवं भूमिगत जल पुनर्भरण‘‘ अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय सभागृह में समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), कलेक्टर प्रविणसिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों तथा जिला पंचायत क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में कैच द रैन अभियान अंतर्गत जिले में निर्मित संरचनाओं की प्रगति सहित पुरानी जल संरचनाओं की मरम्मत, कुओं की रिचार्जिंग इत्यादि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा जल संरक्षण एवं संवर्धन की प्रमुख तकनीक, परिचय व तकनीकी पक्ष, ग्रे वाटर प्रबंधन, तकनीकी पक्ष, जल सुरक्षा-सामाजिक आंदोलन, जल संरक्षण एवं संवर्धन में सामुदायिक सहभागिता सहित आगामी कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जल पुनर्भरण और संवर्धन का लक्ष्य राज व सामुदायिक सहयोग से संभव हो सकेंगा। वर्षा कम नहीं है, लेकिन उसे संभाल ले यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जल शक्ति मिशन का बुरहानपुर में सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन होगा। इस हेतु ग्राम वार कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी कार्ययोजना जल शक्ति अभियान के अंतर्गत अभी से आगामी वर्षा के पूर्व तक सुनियोजित कार्ययोजना व क्रियान्वयन हेतु जल समृद्ध बुरहानपुर उद्देश्य के साथ कार्य किया जा रहा है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पानी को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील है। एक ओर उन्हांेने जल जीवन मिशन प्रारंभ किया जिसके माध्यम से घर-घर तक जल पहुंचे वहीं दूसरी ओर ‘‘जल शक्ति मिशन‘ अभियान प्रारंभ किया है ताकि गांव में पानी रिचार्ज हो। जल शक्ति अभियान से जल जीवन मिशन प्रभावी होगा। नीति आयोग ने भी ग्राउंड वाटर को लेकर बहुत ही चिंताजनक रिपोर्ट दी है। हर 10 साल में पानी की मांग दुगनी होती है और पानी की उपलब्धता 4 गुना कम हो जाती है। यह जो गेप है और यह गेप अगर बढ़ता रहेगा तो बुरहानपुर जिले में तो बहुत ही दर्दनाक स्थिति हो जाएगी। क्योंकि हमारे यहां का जलस्तर 1100 से 1500 फिट नीचे चला गया है, कहीं जगह तो पानी ही नहीं मिल रहा है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि अकेला प्रशासन या शासन इस तरह के कामों के परिणाम नहीं दे सकता है। समाज और प्रशासन-राज और समाज मिलकर पानी के कामों को साथ मिलकर करेंगे तो आने वाले समय में बुरहानपुर जिला एक उदाहरण बन सकेंगा। हम समय पर चेते और शासन की योजनाओं का समय पर भरपूर लाभ लिया और समाज के साथ मिलकर ग्राउंड वाटर रिचार्ज को हमने मिशन मूड में लेना आरंभ कर दिया है। इसके पूर्व भी इस संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो चुकी है। कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा जिलेभर के दल में शामिल सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया था। अब आगे के कामों को गति दिए जाने हेतु एक साथ मिलकर बैठक कर आगामी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले को 10 जिला पंचायत क्षेत्रों में विभाजित किया है ताकि व्यवस्थित ढंग से कार्य किया जा सके। इसमें प्रत्येक क्षेत्र में एक दल गठित किया गया है। दल में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, पूर्व एवं वर्तमान सरपंच, उप सरपंचों के साथ ही क्षेत्र के सामाजिक व जल से जुडे़ लोगों को सम्मिलित किया गया है। यह दल भू-जलस्तर बढ़ाने हेतु अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र में जल स्त्रोतों की जानकारी जुटाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक गांव में ‘‘पानी परिवार‘‘ भी बनाया जाएगा। इसके बाद किए जाने वाले कामों को चिन्हित कर क्षेत्रों मंे नए जल स्त्रातों, पुरानी जल संरचनाओं की मरम्मत, कुओं की रिचार्जिंग इत्यादि कार्य किए जा सकेंगे। इन सभी कार्यांे की समय-सीमा तय की जाएगी, ताकि आगामी वर्षा के पूर्व इन कार्यांे को पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रविणसिंह ने कहा कि एक बात साफ समझ में आती है कि यहां के लोग सकारात्मक विचार के साथ शालीनतापूर्वक सहयोगात्मक रूप से कार्य करने वाले है। मुझे विश्वास है कि हमें अच्छा परिणाम मिलेगा। पानी पर सभी समझ से यह विचार आया उसे क्रियान्वित कर रहे है। कोविड के बाद सबसे बड़ा काम वाटर कंवर्जेशन का है। सभी विभाग मिलकर जनभागीदारी के साथ जागरूक और स्वस्फुर्त होकर कार्य करें। कलेक्टर प्रविणसिंह ने सभी दलों को 16 जनवरी तक क्षेत्र में भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक के अंत में कोरोना से बचाव हेतु शपथ भी दिलाई गई।

Related posts

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री फिर कर रहे हैं कोरोना के हालात बनाने की तैयारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के ग्राम दापोरा में जिला स्तरीय 14 वर्ष बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर ब्रेकिंग- बुरहानपुर जिले के पं शिवनाथ शास्त्री स्वशासी शा. आयुर्वेद महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रश्मि रेखा मिश्रा को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के चलते किया निलंबित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!