22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में फिर पकडाया अवैध बायो-डीजल का पम्प, 5 आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत किया प्रकरण पंजीबद्ध शाहपुर पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर की अवैध बायो-डीज़ल विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Spread the love

जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर इच्छापुर में अवैध बायो-डीज़ल विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। इच्छापुर में पप्पू ढ़ाबे पर अवैध बायो-डीज़ल पम्प संचालन की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है। आरोपियों द्वारा ट्रक टैंकर क्र. MP-09-HH-3363 में अवैध बायो डीज़ल भरा जा रहा था। आरोपियों द्वारा किसी केमिकल को बायो डीजल बताकर ग्राहकों को धोखाधड़ी पूर्वक बेचा जा रहा था।मौके से पुलिस ने तीन टैंक में रखा करीबन 3900 लीटर अवैध बायो डीज़ल, 1 डिस्पेंसिंग यूनिट मय नोज़ल, 2 इलेक्ट्रिक पम्प, 01 महिंद्रा मैक्सी ट्रक-टैंकर जप्त किया है। तहसीलदार श्री राजीव काशिव द्वारा जाँच हेतु बायो-डीजल के सेम्पल लिए गए है। अवैध रूप से केमिकल को डीजल बताकर उसका भंडारण व विक्रय करने पर थाना शाहपुर पुलिस ने आरोपीयान 1. आनन्द ठाकुर पिता महेंद्र ठाकुर, नि. बिरोदा, नोज़ल मेन बॉयोडीजल पम्प 2. मोह. साद पिता मोह. रईस, नि. भुसावल नोज़ल मेन बॉयोडीजल पम्प 3. घनश्याम खानेजा पिता चंद्रलाल खानेजा, नि. सिंधीबस्ती, मैनेजर कृष्णा ट्रेडर्स एवं केमिकल 4. नीरज जैसवानी 5. दीपक रोचलानी के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 285, 420 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Related posts

11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय मे कराया गया सामान्य योग प्राटोकोल का अभ्यास “

Public Look 24 Team

नेपानगर पालिका चुनाव परिणाम

Public Look 24 Team

एकीकृत माध्यमिक शाला सीतापुर मे भविष्य से भेट कार्यक्रम मनाया गया, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने प्रेरक के रूप मे विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

Public Look 24 Team