बुरहानपुर – दख्खन का व्दार का कहे जाने वाले बुरहानपुर का ऐतिहासिक शिकारपुरा गेट की गंदगी सोशल मिडीया मे लगातार छाई हुई है, और नगर के समाज सेवी, आम नागरिक और पत्रकार भी निरंतर इसके लिए नगर निगम तक अपनी आवाज पहुंचा चुके है इसी कढी मे आज मंगलवार जन सुनवाई के दिन भाऊ फांऊडेशन सदस्यो ने निगम पहुंचकर कमिश्नर एस के सिह और और इंजीनियर गोपाल महाजन के अलावा जिम्मेदार अधिकारीयो को शिकारपुरा गेट और वहा की गंदगी के फोटो लगी तख्तीया दिखाते हुए गुलाब के फुल दिए इस संबंध मे अधिक जानकरी देते हुए संस्था जिलाध्यक्ष राजेश भगत ने बताया शिकारपुरा गेट मे बडे-बडे गढ्ढे हो गए है और रेणुका की और शहर से होते हुए जाने वाला शहर का यह मुख्य मार्ग है और गेट से लगकर आगे की और आंगणवाडी है वही पिछे की और आयुर्वेदिक अस्पताल है जिससे लगकर कचरा डम्प किया जाता है । पुलिस काॅलोनी, गीतादत नगर , संजय नगर , शिकापुरा जैसी रहवासी बस्तियो के लोगो को रोजाना इसका सामना करना पड रहा है। बावजुद उसके निगम प्रशासन हाथ पर हाथ धरा बैठा हुआ है और जिम्मेदार अधिकारी टालमटोल कर रहे । इसलिए आज संस्था सदस्यो व्दारा स्वच्छ बुरहानपुर , सुंदर बुरहानपुर का नारा लिखी तख्तियो और इसी के उलट वहा फैली गंदगी के चित्र लगी तख्तियो के माध्यम से निगम व्दारा अपनाई जा रही व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खडे करते हुए गुलाब के फुल देकर बधाई दि गई। निगम कमिश्नर बुरहानपुर व्दार जल्द स्थाई समाधान निकालने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर संजय चौधरी, अजय बालापुर कर, शैलेंद्र खत्री, राणा रायपुेर, अनिल शाह, दीपक भाई, शुभम पाटील, अजय राठौर, आशीष भगत, प्रदीप दुबे और साथी उपस्थित थे