28.5 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Nov 13, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में फैली चारों तरफ गंदगी को लेकर निगम कमिश्नर को दिए भाऊ फांऊडेशन ने गुलाब के फूल

बुरहानपुर – दख्खन का व्दार का कहे जाने वाले बुरहानपुर का ऐतिहासिक शिकारपुरा गेट की गंदगी सोशल मिडीया मे लगातार छाई हुई है, और नगर के समाज सेवी, आम नागरिक और पत्रकार भी निरंतर इसके लिए नगर निगम तक अपनी आवाज पहुंचा चुके है इसी कढी मे आज मंगलवार जन सुनवाई के दिन भाऊ फांऊडेशन सदस्यो ने निगम पहुंचकर कमिश्नर एस के सिह और और इंजीनियर गोपाल महाजन के अलावा जिम्मेदार अधिकारीयो को शिकारपुरा गेट और वहा की गंदगी के फोटो लगी तख्तीया दिखाते हुए गुलाब के फुल दिए इस संबंध मे अधिक जानकरी देते हुए संस्था जिलाध्यक्ष राजेश भगत ने बताया शिकारपुरा गेट मे बडे-बडे गढ्ढे हो गए है और रेणुका की और शहर से होते हुए जाने वाला शहर का यह मुख्य मार्ग है और गेट से लगकर आगे की और आंगणवाडी है वही पिछे की और आयुर्वेदिक अस्पताल है जिससे लगकर कचरा डम्प किया जाता है । पुलिस काॅलोनी, गीतादत नगर , संजय नगर , शिकापुरा जैसी रहवासी बस्तियो के लोगो को रोजाना इसका सामना करना पड रहा है। बावजुद उसके निगम प्रशासन हाथ पर हाथ धरा बैठा हुआ है और जिम्मेदार अधिकारी टालमटोल कर रहे । इसलिए आज संस्था सदस्यो व्दारा स्वच्छ बुरहानपुर , सुंदर बुरहानपुर का नारा लिखी तख्तियो और इसी के उलट वहा फैली गंदगी के चित्र लगी तख्तियो के माध्यम से निगम व्दारा अपनाई जा रही व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खडे करते हुए गुलाब के फुल देकर बधाई दि गई। निगम कमिश्नर बुरहानपुर व्दार जल्द स्थाई समाधान निकालने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर संजय चौधरी, अजय बालापुर कर, शैलेंद्र खत्री, राणा रायपुेर, अनिल शाह, दीपक भाई, शुभम पाटील, अजय राठौर, आशीष भगत, प्रदीप दुबे और साथी उपस्थित थे

Related posts

बुरहानपुर जिले में धार्मिक कार्यक्रमों एवं त्यौहारों के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने जारी किये नवीन दिशा-निर्देश,आदेशों का उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की के प्रावधानों के तहत होगी कानूनी कार्रवाई

Public Look 24 Team

कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में आरोपी को दो वर्ष की सजा और अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

दहेज लोभी पति और सास ने बहु को जिंदा जलाया,दहेज मृत्यु के चिन्हित जघन्य अपराध में अभियुक्तों को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!