17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में बिजली विभाग के आऊट सोर्सेस कर्मचारियों ने ठेका एजेंसी के खिलाफ खोला मोर्चा, 14 घंटे के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा बडा आंदोलन

बुरहानपुर- मध्य प्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन द्वारा वेतन अनियमितता और अवकाश कार्य से निष्कासित करने के विरोध में समस्त और सोर्सेस कर्मचारियों ने ठेका एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आऊट सॉसेज कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारियों ने अपना परिवार मानकर देश में फैली कोविड-19 के दौरान भी जिले में विद्युत व्यवस्था मेंटेनेंस राजस्व संग्रहण लक्ष्य प्राप्ति में हमेशा अपना शत-प्रतिशत दिया है पूर्व के ठेका कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की वेतन अवकाश और कर्मचारी के निकट स्थित समस्या नहीं होने दी। परंतु वर्तमान में नवीन ठेका कंपनी फैसिलिटी और प्रॉपर्टी मैनेजर प्रा लिमिटेड मुंबई द्वारा हमारे समक्ष विभिन्न समस्याएं पैदा की जा रही है जिसमें पूर्व में समस्त जिसमें समस्त आऊट सोर्स कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह 7 तारीख तक भुगतान कर दिया जाता था। लेकिन विगत माह का एवं वर्तमान माह का वेतन आज दिनांक तक नहीं दिया गया है। कर्मचारियों ने मांग की है कि 14 घंटे के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो समय अवधि पश्चात संगठन अग्रिम कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदारी ठेके एजेंसी की होगी इसमें लगभग साडे 300 कर्मचारी प्रभावित होंगे।

Related posts

खुद की कनपट्टी पर पिस्टल से गोली चलाने वाले तथा उक्त अवैध पिस्टल छिपानेवाले प्रमोद आमोदे का न्यायालय ने किया जमानत आवेदन निरस्त

Public Look 24 Team

भोली बेन को सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं काव्य श्री सम्मान ।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 23 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!