बुरहानपुर- मध्य प्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन द्वारा वेतन अनियमितता और अवकाश कार्य से निष्कासित करने के विरोध में समस्त और सोर्सेस कर्मचारियों ने ठेका एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आऊट सॉसेज कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारियों ने अपना परिवार मानकर देश में फैली कोविड-19 के दौरान भी जिले में विद्युत व्यवस्था मेंटेनेंस राजस्व संग्रहण लक्ष्य प्राप्ति में हमेशा अपना शत-प्रतिशत दिया है पूर्व के ठेका कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की वेतन अवकाश और कर्मचारी के निकट स्थित समस्या नहीं होने दी। परंतु वर्तमान में नवीन ठेका कंपनी फैसिलिटी और प्रॉपर्टी मैनेजर प्रा लिमिटेड मुंबई द्वारा हमारे समक्ष विभिन्न समस्याएं पैदा की जा रही है जिसमें पूर्व में समस्त जिसमें समस्त आऊट सोर्स कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह 7 तारीख तक भुगतान कर दिया जाता था। लेकिन विगत माह का एवं वर्तमान माह का वेतन आज दिनांक तक नहीं दिया गया है। कर्मचारियों ने मांग की है कि 14 घंटे के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो समय अवधि पश्चात संगठन अग्रिम कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदारी ठेके एजेंसी की होगी इसमें लगभग साडे 300 कर्मचारी प्रभावित होंगे।