26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में भगवान सहस्रबाहु की जयंती समाजजनों द्वारा बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई नवीन मंगल भवन का शुभारंभ हुआ

हैहय कलचुरी कलाल समाज जिला बुरहानपुर द्वारा भगवान सहस्र बाहू अर्जुन की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई साथ ही ग्राम डोईफोडिया में नवनिर्मित विशाल मंगल भवन का शुभारंभ समप्न हुआ । सुबह 10:30 बजे जिले भर के समाज के लोग स्टेडियम ग्राउंड पर नवीन मंगल भवन पर एकत्रित होकर सहस्रबाहु भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती कर मिठाई वितरित की गई इस कार्यक्रम के पश्चात जिले भर के सजातीय बंधुओं और महिलाएं एकत्रित होकर ग्राम डोईफोडिया में नवनिर्मित मंगल भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । जहां आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सजातीय बन्धुओ द्वारा भगवान सहस्र बाहू अर्जुन की जयंती मनाई गई । अथितियो द्वारा विशाल मंगल भवन के शुभारंभ की घोषणा की गई । इस मौके पर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री रामदास शिवहरे ने कहां की आज हमारे वरिष्ठ साथियों का जो मंगल भवन निर्माण का सपना था वह आज पूरा हुआ है मंगल भवन के निर्माण से समाज को काफी मदद मिलेगी सचिव प्रवीण चोकसे ने मंगल भवन की वस्तु स्थिति की जानकारी से समाज को अवगत कराया जिला अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश चौकसे ने कहा कि जिले में करीबन 500 परिवार रहते हैं इस मंगल भवन के निर्माण से समाज को काफी सुविधा मिलेगी आपने सभी की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए कंधे से कन्धा मिला कर आगे बढ। आपने भूमि दान देने वाले श्री अरविंद चौकसे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बिना संकोच किए समाज के लिए इतनी बड़ी जमीन मंगल भवन के निर्माण के लिए दान दी प्रदीप चोकसे ने कहा कि ग्राम डोईफोडिया में 1996 मे एक छोटे से पौधे के रूप में इसकी शुरुआत की थी जो आज विशाल वृक्ष के रूप ले चुका है । इस अवसर पर रामदास शिवहरे आनंद प्रकाश चौकसे एवं प्रवीण चोकसे को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पूर्व विधायक समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास शिवहरे,राजेंद्र रामदास चौकसे, राजेश शिवहरे, प्रदीप घनश्याम चौकसे, अशोक जायसवाल, प्रवीण चौकसे, संजय प्रेमनारायण चौकसे, रामप्रकाश जायसवाल, राकेश चौकसे, अमर चौकसे, दिनेश जायसवाल, विक्रम जायसवाल, प्रतीक चौकसे, सुरेश शिवहरे, मनोज राय,योगेश चौकसे, प्रदीप शिवहरे, प्रकाश चौकसे, बंटी चौकसे, जय चौकसे, विशाल जायसवाल, अर्पित चौकसे, विजय भमोरे, आशीष जायसवाल, कबीर चौकसे, मंजुशा चौकसे, आस्था राय, सुधा चौकसे, उमा चौकसे आदि उपस्थित थे

Related posts

नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को हुई 20 वर्ष की सजा

Public Look 24 Team

भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेपा लिमिटेड का 66 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

Public Look 24 Team

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत एम.डी.एम. संचालित शालाओं में ‘‘माँ की बगियाँ‘‘ तैयार किये जाने के निर्देश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!