22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में भाई की हत्या करने वाले आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा,

Spread the love
अतिरिक्त‍ लोक अभियोजक श्री सुनिल कुरील द्वारा अभियोजित चिन्हित प्रकरण में हत्या के आरोपी रमजान पिता गुलाम मुस्तफा आयु 48 वर्ष निवासी मालीवाडी आलमगंज बुरहानपुर को मा. अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर.के.पाटीदार बुरहानपुर ने आजीवन कारावास एवं 5000 रू के अर्थदण्ड से दंडित किया।
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील ने बताया कि, आरोपी ने घटना दिनांक 30.03.2020 को अपने भाई खुर्शीद पिता गुलाम मुस्तफा को लकडी से सर मे मारा था जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी । प्रकरण में फरियादिया साहिस्ता बानो ने पुलिस थाना गणपतिनाका में रिपोर्ट कर बताया कि आलमगंज में सुबह 10 बजे घर के बाहर जप्त कपडे धो रही थी तभी मेरा जेठ रमजान आया उसने मुझे घुरकर देखा और कहा कि मेरे उपर पानी के छिटे उड रहे है इसके बाद रमजान घर में चला गया, परंतु दोपहर में लगभग 1:30 बजे मेरे जेठ रमजान ने मेरे घर आकर मेरे पति को गॉलिया दी मेरे पति ने जब गाली देने से मना किया तो मेरे जेठ रमजान ने उनको सिर में लकडी से मारा जिसके कारण मेरे पति जमीन पर गिर गए और उनको सिर में से खुन निकलने लगा। मोहल्ले के लोगो ने और मैने मेरे घायल पति खुर्शीद को अफजल के ऑटो से सरकारी अस्पताल ले गए जहा पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फरियादिया एवं मृतक खुर्शीद की पत्नि साहिस्ता बानो की रिपोर्ट पर से थाना गणपतिनाका में आरोपी रमजान के विरूदध धारा 302 भा.दं.सं. के अंतर्गत प्रकरण पंजीबदध कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
उक्त प्रकरण को माननीय एस.पी. महोदय, माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय एवं जिला अभियोजन अधिकारी कैलाशनाथ गौतम की समिति द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चिन्हित प्रकरणो की सूची में लिया गया। विचारण के समय मृतक की पत्नि ने आरोपी के साथ राजीनामा कर लिया और पक्षद्रोही हो गई इसके बावजूद भी जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम के निर्देशन में अतिरक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा गवाहो पर नियंत्रण कर एवं पुलिस थाना गणपतिनाका से सामंजस्य स्थापित कर तत्परता से गवाहो के न्यायालय में उपस्थित होते ही उनके कथन कराये, प्रकरण में साक्ष्य एवं अंतिम बहस के समय प्रभावशाली तथ्य एवं महत्वपूर्ण न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये।
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा कुशल पैरवी करने पर मा. अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर.के.पाटीदार बुरहानपुर द्वारा आरोपी रमजान पिता गुलाम मुस्ताफा आयु 48 वर्ष निवासी मालीवाडी आलमगंज बुरहानपुर को दोषसिध्द करते हुये धारा 302 भादवि में सश्रम अजीवन कारावास तथा 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया एवं अर्थदण्ड नही दिये जाने की स्थिति में 1 वर्ष अतिरिक्त सश्रम कारावास से दंडित करने का आदेश दिया। आरोपी गिरफतारी के बाद से ही जेल में है माननीय न्यायालय ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दोषसिदध कर दंडादेश घोषित किया ।

Related posts

बहादरपुर में सरपंच प्रवीण शहाणे ने वितरित किया राशन

Public Look 24 Team

श्री संत सेवालाल महाराज जी के जन्मोत्सव पर बुरहानपुर जिले में हो अवकाश, बंजारा युवा समाज के लोगों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला अस्पताल में नही होता मानसिक रूप से दिव्यांग मरीजों का उचित रूप से उपचार,

Public Look 24 Team