
सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस एवं नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रादेवी कास्डेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे की सहमति से अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान ने नियुक्तियां की। लोकमान्य तिलक मंडल में श्री गोविंदा तायडे, सरदार वल्लभ भाई पटेल मंडल में श्री आनंद इंगले, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में श्री प्रशांत डोले, बहादरपुर मंडल में श्री गणेश लोण्डे, शाहपुर मंडल में श्री दिवाकर कोली, दर्यापुर मंडल में श्री दिनकर वाघ, खकनार मंडल में श्री योगेश (सोनू) गाडे, नावरा मंडल में श्री सुजित कोचोरे, नेपानगर मंडल में श्री मिलिंद तायडे एवं धूलकोट मंडल में श्री विकास कैथवास को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मोर्चे के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधी एवं वरिष्ठ नेताओ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये प्रेषित की है।