27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्षो की नियुक्ति

बुरहानपुर। शनिवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्षो की नियुक्ति की गई है।
सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस एवं नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रादेवी कास्डेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे की सहमति से अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान ने नियुक्तियां की। लोकमान्य तिलक मंडल में श्री गोविंदा तायडे, सरदार वल्लभ भाई पटेल मंडल में श्री आनंद इंगले, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में श्री प्रशांत डोले, बहादरपुर मंडल में श्री गणेश लोण्डे, शाहपुर मंडल में श्री दिवाकर कोली, दर्यापुर मंडल में श्री दिनकर वाघ, खकनार मंडल में श्री योगेश (सोनू) गाडे, नावरा मंडल में श्री सुजित कोचोरे, नेपानगर मंडल में श्री मिलिंद तायडे एवं धूलकोट मंडल में श्री विकास कैथवास को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मोर्चे के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधी एवं वरिष्ठ नेताओ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये प्रेषित की है।

Related posts

शिक्षा प्राप्त करके प्रत्येक युवा को राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करना चाहिए, शा. उ.मा.विद्यालय जसौंदी में आयोजित सभा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, अच्छे संस्कार, नशामुक्ति एवं स्वच्छता का दिया संदेश

Public Look 24 Team

छीपाबड़ पुलिस ने श्री तोमर सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह मनाया गया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में फिर पकडाया अवैध बायो-डीजल का पम्प, 5 आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत किया प्रकरण पंजीबद्ध शाहपुर पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर की अवैध बायो-डीज़ल विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!