
बुरहानपुर- लगातार प्रदेश के अन्य जिलों से शिव मंदिरों में आस्था के नाम पर भीड़ बढ़ती जा रही है। कई शिवालयों में नंदी को महिलाओं द्वारा चम्मच से दूध और पानी पिलाया जा रहा है। बुरहानपुर में भी बहुत से मंदिरों में नंदी द्वारा दूध और पानी पीने के चमत्कार हो रहे हैं इस घटना को चमत्कार कहे या आस्था लेकिन यह सच है। सरस्वती नगर के मंदिरों में नंदी को जल पिलाने के लिए महिलाओं की भीड इकठ्ठा हो रही है।
