
आज शिवसेना इंदौर संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने बुरहानपुर जिला प्रमुख अशोक कोली एवं पदाधिकारियों शिवसैनिक साथियों के साथ मध्यप्रदेश सरकार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बुरहानपुर अल्प प्रवास के दौरान शिष्टाचार भेंट करते हुए पुष्प गुच्छे प्रदान कर अभिनंदन स्वागत किया और मध्यप्रदेश मंदिर विर्निदिष्ट अधिनियम 2019 के तहत मंदिर तथा मंदिर की भूमियों के साथ शासन की रिक्त भूमियों पर साजिश के तहत किए गए अवैध कब्जा अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन को अविलंब कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देने की मांग की |
इसके साथ ही गौ वंश के संरक्षण के लिए जिले में गौ अभ्यारण शासन द्वारा बनाया जाना अति आवश्यक बताया, क्योंकि महाराष्ट्र निकटवर्ती सीमा जिला होने के कारण अवैध गौ वंश परिवहन सतत् होता है जिसे रोकने पर आये दिन सैंकड़ों गौ वंश जब्त होता है जिसे संरक्षित रखने के लिए कोई स्थान नहीं है | अत: शासन प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान दे…