शैक्षणिकबुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र राज्य से रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों को आगमन के चौथे दिन आरटी-पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य by Public Look 24 TeamJanuary 6, 2022January 6, 20220506 बुरहानपुर- जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है।जारी निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र राज्य से रेल मार्ग से आने वाले समस्त व्यक्तियों को आगमन के चौथे दिवस पर आरटी-पीसीआर जांच करवाना होगी। समस्त यात्रीगण नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान, जिला चिकित्सालय के पीछे बुरहानपुर में उपस्थित होकर जांच करवायेंगे। कलेक्टर ने जांच करवाए जाने हेतु आदेश की तामिली करने के निर्देश तथा ऐसे समस्त यात्रियों की सूची तैयार करने हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम श्री एस.के. सिंह को नोडल अधिकारी एवं श्री प्रवीण भार्गव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।कलेक्टर श्री सिंह ने सहायक नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि ट्रेन से आने वाले प्रत्येक यात्री की सूची तैयार कर नोडल अधिकारी एवं कोविड कॉल सेंटर को उपलब्ध करायेगें। कोविड कॉल सेंटर का दायित्व होगा कि सूची अनुसार प्रत्येक यात्री को आगमन के चौंथे दिन आरटी-पीसीआर जांच हेतु “नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान, जिला चिकित्सालय के पीछे बुरहानपुर जाने के लिए सूचना देगें तथा जानकारी संकलित करेगें। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एचक्यूटी टीम आंगुतकों से आगमन के चौथे दिन आरटी-पीसीआर जांच करवाए जाने हेतु संपर्क करें। सहायक नोडल अधिकारी उक्त समस्त आरटी-पीसीआर सैंपल की जानकारी प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।