
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नि:शुल्क वैक्सीनेशन उपलब्ध कराई और मध्यप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने सुव्यवस्थित तरीके से महाअभियान के तहत जन-जन तक पहुंचे और वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। बुरहानपुर में 74 प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रथम डोज दिया जा चुका है। आज हम इसलिए ही त्यौहार मनाने की स्थिति में आ सके है। शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं समाज ने आगे आकर अनुकरणीय कार्य किया है। बुरहानपुर में भगवान श्री गणेशोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया जा सके इस हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान से चर्चा की है। विश्वास है कि हम पारंपरिक तरीके से भगवान श्री गणेशोत्सव मनाएंगे। क्राइसेस कमेटी का यह मंतव्य शासन प्रशासन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को पहुँच चुका है।