
बुरहानपुर- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यु लागु है, जिसमें केवल आवश्यक सेवा प्रदाताओं को कर्फ्यु में छुट प्रदान की गई है। प्रशासन द्वारा शहर में फल-सब्जी का ठेला लगाकर बेचने वाले विक्रेताओ को सुबह 9 से शाम 4 तक फेरी लगाकर बेचने की छुट प्रदान की गई है। एक स्थान पर खडे होकर फल-सब्जी बेचना प्रतिबंधित किया गया है। वही आँटो चालको को भी मरीजो को लाने-ले जाने की छुट है। किन्तु इसके बावजुद चैकिंग करने पर कई आँटो चालक मरिजो को ले जाने के आड़ में परिवहन करते पाए गए जिन पर सख्ती पुर्वक कार्यवाही करते हुए ट्राफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई ।साथ ही ऐसे फल-सब्जी विक्रेता जो बाजार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन कर एक जगह खड़े होकर फल-सब्जी बेचते हुए भीड़ एकत्रित कर रहे थे, उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई ।
