22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में यातायात पुलिस ने कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन कर परिवहन कर रहे आटो रिक्शा चालकों व बाजार क्षेत्र में एक जगह खडे होकर भीड़ इकट्ठी करके फल-सब्जी बेच रहे ठेला संचालकों पर की चालानी कार्यवाही ।

Spread the love

बुरहानपुर- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यु लागु है, जिसमें केवल आवश्यक सेवा प्रदाताओं को कर्फ्यु में छुट प्रदान की गई है। प्रशासन द्वारा शहर में फल-सब्जी का ठेला लगाकर बेचने वाले विक्रेताओ को सुबह 9 से शाम 4 तक फेरी लगाकर बेचने की छुट प्रदान की गई है। एक स्थान पर खडे होकर फल-सब्जी बेचना प्रतिबंधित किया गया है। वही आँटो चालको को भी मरीजो को लाने-ले जाने की छुट है। किन्तु इसके बावजुद चैकिंग करने पर कई आँटो चालक मरिजो को ले जाने के आड़ में परिवहन करते पाए गए जिन पर सख्ती पुर्वक कार्यवाही करते हुए ट्राफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई ।साथ ही ऐसे फल-सब्जी विक्रेता जो बाजार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन कर एक जगह खड़े होकर फल-सब्जी बेचते हुए भीड़ एकत्रित कर रहे थे, उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई ।

Related posts

नकली दूध से कैसे “दूधों नहाओ, पूतों फलो” का आशीर्वाद फलित होगा?

Public Look 24 Team

महालक्ष्मी मंदिर ऊन में लूट करने वाले आरोपियों को 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा एवं 1000/- रूपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team