27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में यातायात पुलिस ने कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन कर परिवहन कर रहे आटो रिक्शा चालकों व बाजार क्षेत्र में एक जगह खडे होकर भीड़ इकट्ठी करके फल-सब्जी बेच रहे ठेला संचालकों पर की चालानी कार्यवाही ।

बुरहानपुर- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यु लागु है, जिसमें केवल आवश्यक सेवा प्रदाताओं को कर्फ्यु में छुट प्रदान की गई है। प्रशासन द्वारा शहर में फल-सब्जी का ठेला लगाकर बेचने वाले विक्रेताओ को सुबह 9 से शाम 4 तक फेरी लगाकर बेचने की छुट प्रदान की गई है। एक स्थान पर खडे होकर फल-सब्जी बेचना प्रतिबंधित किया गया है। वही आँटो चालको को भी मरीजो को लाने-ले जाने की छुट है। किन्तु इसके बावजुद चैकिंग करने पर कई आँटो चालक मरिजो को ले जाने के आड़ में परिवहन करते पाए गए जिन पर सख्ती पुर्वक कार्यवाही करते हुए ट्राफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई ।साथ ही ऐसे फल-सब्जी विक्रेता जो बाजार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यु का उल्लंघन कर एक जगह खड़े होकर फल-सब्जी बेचते हुए भीड़ एकत्रित कर रहे थे, उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई ।

Related posts

जन साहस संस्था द्वारा शाला पूर्व शिक्षा किट और OELP चार्ट का वितरण

Public Look 24 Team

मालवी निमाड़ी अकादमी की मांग के समर्थन में उतरे सैकड़ों लोग ,मालवा निमाड़ अंचल में जोर शोर से चला हस्ताक्षर अभियान

Public Look 24 Team

समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ करेगा आंदोलन , नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षको की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधी मंडल ने सहायक आयुक्त भेंट कर 10 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!