20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में युवक को क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर देकर फ्रॉड लिंक के माध्यम से बैंक अकाउंट से उडाये 40 हजार रूपये,पुलिस सायबर सेल ने फ़ास्ट एक्शन लेते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी में गए रुपये पिडित को दिलवाए वापस

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा लंबे समय से सोशल मीडिया के द्वारा आमजन को ऑनलाइन दुनिया में सायबर सुरक्षित रहने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग जागरूकता के अभाव में ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है। ऐसे ही एक मामले में सायबर सेल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक फरियादी के धोखाधड़ी में गए ₹40000 वापिस करवाए है। फरियादी रवि कुमार पिता ईश्वरलाल टिलवानी, निवासी सिंधीबस्ती, बुरहानपुर ने शिकायत की कि उसने फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड के विज्ञापन की लिंक पर क्लिक किया तो उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा कि आपके क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छे है इसलिए हम आपको फ्री में बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड बनाकर देंगे इसमें आपको बहुत सारे ऑफर्स भी मिलेंगे। आपको मोबाइल नंबर पर एक लिंक आएगी उसे क्लिक कर देना। फरियादी द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक करके माँगी गयी सारी जानकारी डाल दी गयी। सायबर अपराधी द्वारा फरियादी से उसके क्रेडिट कार्ड को चालू करने के लिए अन्य क्रेडिट कार्ड से 10 रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा गया व अन्य क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरने के लिए एक लिंक भेजी गई जिसमें फरियादी ने अपने अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड की जानकारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड की जानकारी डाल दी। इस दौरान कॉलर ने फरियादी को बातों में उलझाए रखा। कुछ देर बाद फरियादी को मैसेज आया कि उसके अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड से ₹40,000 का ट्रांजेक्शन हो गया है। फरियादी ने उक्त फ्रॉड की सायबर सेल में शिकायत की जिस पर सायबर सेल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अमेज़न पे नोडल अधिकारी से संपर्क कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन रुकवाया और पीड़ित के ₹40,000 उसे वापिस दिलवाए। फरियादी 3 से 4 क्रेडिट कॉर्ड मेंटेन करता है फिर भी जागरूकता के अभाव में अनजान लिंक को क्लिक करने से उसके साथ धोखाधड़ी हुई। लोगों में जागरूकता न होने व किसी को भी अपनी निजी जानकारी देने के कारण सायबर अपराधी उनके साथ धोखाधड़ी करने में सफल हो जाते है। वर्तमान में कई तरह के सायबर फ्रॉड देखने में आ रहे है जिसमें फ़र्जी लिंक भेजकर फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, UPI पेमेंट में प्रोमोकोड भेज कर फ्रॉड, कैश-बैक या लॉटरी का लालच देकर किया जाने वाला फ्रॉड आदि है। अतः जागरूक रहकर ही स्वयं को सायबर फ्रॉड से सुरक्षित किया जा सकता है।

Related posts

निगरानी शुदा बदमाश मय हथियार गिरफ्तार,सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ फोटोज व्हाट्सएप पर वायरल करने पर पुलिस आई हरकत में

Public Look 24 Team

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डोईफोडिया में नोडल अधिकारी द्वारा छात्राओं को वितरित किए गये परिचय पत्र

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 24 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!