बुरहानपुर- मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के परिपत्र अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हेतु खण्ड स्तरीय समिति द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा आपत्तियों का निराकरण/अनुमोदन पश्चात निम्नानुसार अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाता है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खकनार क्षेत्रान्तर्गत महलगुराडा आंगनवाड़ी केन्द्र अंतर्गत, कार्यकर्ता कु.चेताली युवराज तायडे, चौखंडिया में, सहायिका श्रीमती रेखा जितेन्द्र, खकनारखुर्द में पदनाम कार्यकर्ता, संबंधी जांच प्रतिवेदन उपरांत निर्णय लिया जायेगा। नेपानगर क्षेत्रान्तर्गत मांडवा बोमलियापाट, कार्यकर्ता श्रीमती रायका जाधव, बुरहानपुर शहरी 02 अंतर्गत अंबेड़कर क्र-2, कार्यकर्ता श्रीमती निखत परवीन पिता मजहब हुसैन, बुरहानपुर ग्रामीण बहादरपुर क्र-01, बहादरपुर क्र-03 आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता श्रीमती पंचशीला विजय लोढे शामिल है।
Related posts
Click to comment