20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में लाकडाऊन का उल्लंघन कर बिना कारण बाहर घूमने वाले 125 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई भेजा अस्थायी जेल

बुरहानपुर- एसपी श्री राहुल कुमार लोढा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहै है । जिन गाँवो मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना मरीजो की संख्या ज्यादा है उन गाँवो की सूची तैयार कर समस्त संबंधित थाना प्रभारीयो को सूची दी गई और डीआरपी लाईन बुरहानपुर से अतिरिक्त बल उपलब्ध कराकर एवं अस्थायी जेल वाहन के रुप मे बसे अधिग्रहण कर समस्त थानो को उपलब्ध कराये गये । इन गाँवो मे एएसपी अभिषेक दिवान , सीएसपी बीपी. वर्मा एसडीओपी यशपास सिह ठाकुर के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 26/04/2021 सुबह 07/00 बजे से सुबह 10/00 बजे तक समस्त थाना क्षेत्रो के ग्रामीण इलाको मे अलग – अलग पुलिस की टीमे रवाना की गई जिसमे बिना वजह रोड़ पर घूम रहै लोगो को पीएस सिस्टम से घरो मे रहने की समझाईश दी गई ओर कोरोना कर्फ्यु के उल्लंघन करने वाले 125से भी ज्यादा लोगो को अस्थायी जेल भेजा गया । जिसमे लालबाग क्षेत्र के ग्रामीण इलाको के 21गणपति के 24शिकारपुरा के 18 , नेपानगर के 12 , खकनार के 18 शाहपुर के 14 निम्बोला के 11 ऐसे कुल 125 से भी ज्यादा लोगो को अस्थायी जेल भेजा गया और श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो मे और भी सख्ती की जायेगी । और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महो. के मार्गदर्शन मे आज शाम 05 बजे से यह कार्यवाही और जारी रहेगी ।

Related posts

हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी कक्षा में मान्यता प्राप्त संस्थाओं के नियमित छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु तिथि 12 अगस्त निर्धारित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शासकीय हिंदी माध्यमिक शाला के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में कोविड-19 टीकाकरण दिनांक 15 मई को इन स्थानों पर होगा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!