बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। पहला मामला लालबाग का है जहाँ पर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया मुल्जिम राहुल पिता विनोद , निवासी राम मंदिर चिंचाला ,थाना लालबाग से दिनांक 30.07.21 की सुबह करीबन 6.30 बजे फरार हो गया था। मुल्जिम राहुल की कस्टडी में लापरवाही बरतने पर थाना लालबाग के प्रधान आरक्षक पवन देशमुख व आरक्षक गुरदीप पटेल को निलंबित किया गया है साथ ही मुल्जिम राहुल के विरुद्ध पुलिस अभिरक्षा से भागने पर 224 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।