26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में विद्युत संबंधी आवश्यक कार्य के कारण आज विभिन्न क्षेत्रों में विधुत प्रवाह बंद रहेंगा

बुरहानपुर- कार्यपालन यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि.बुरहानपुर शहर श्री प्रेमचंद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत संबंधी आवश्यक कार्य होने के कारण 11 केव्ही आजार नगर, गुजराती स्कूल प्रथम, गुजराती स्कूल द्वितीय, नागझिरी फीडर का 5 जून, 2021 शनिवार को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेंगा।
जिसके अंतर्गत उदासीन आश्रम, नागझिरी घाट क्षेत्र, ईतवारा क्षेत्र, बंगडीवाला क्षेत्र, बैरी मैदान, बुधवारा चौराहा, कादरिया स्कूल, बीबी की मजिस्द, कड़वी बाजार क्षेत्र, हनुमान साईजिंग, आलमगंज क्षेत्र, सिंधीपुरा गेट क्षेत्र, आजाद नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के एल लाईन, बड़ी बाजार, लोहार मंडी क्षेत्र, सोनार पट्टी, सिंधी धर्मशाला, गुजराती स्कूल, कांच मंदिर क्षेत्र, सरदार पटेल कॉलोनी, खैरखानी वार्ड, अख्तर कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, टीआईटी कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्य की आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

Related posts

नेहरू युवा केन्द्र हरदा के तत्वावधान में युवा संसद आज

Public Look 24 Team

बुरहानपुर कलेक्टर श्री सिंह कलेक्टर ने जल आवर्धन योजनान्तर्गत सितम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने की दी हिदायत,

Public Look 24 Team

मांडू महोत्सव 2021-22 के साथ स्मृति लेन की यात्रा करके नए साल की शुरुआत करें , 30 दिसंबर, 2021 – 03 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित होने वाला

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!