
बुरहानपुर–वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत बुरहानपुर जिले में आज विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर नागरिकों ने उत्साह के साथ आगे आकर कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा का टीका लगवाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम दिवस पर 30 हजार 648 नागरिकों का टीकाकरण हुआ। यह जिले का एक दिवस का अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण रिकार्ड है।
बुरहानपुर में आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिए प्रेरित करने वाली अनोखी पहल, ईनामी योजना अंतर्गत लकी विजेताओं के लकी ड्रॉ ओपन किये गये। जिसमें नागरिकों को घरेलू सामग्री वस्तुएं सहित अन्य वस्तुएं प्राप्त हुई है।
शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या शाला बुरहानपुर में लकी विजेताओं को प्रथम व द्वितीय को साड़ी, तृतीय व चतुर्थ को घड़ी, पांचवे एवं छठवे को बेडशीट/चटाई साथ ही अन्य विजेताओं को गमछा देकर सम्मानित किया गया। उक्त केन्द्र पर अफरोजा, निर्मला कैलाश, सारिका वर्मा, सपना टिल्लानी, हितेश, जुमाना, विद्याबाई, अजहर सहित अन्य विजेताओं ने भी ईनाम प्राप्त किये। जिले के प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर इसी प्रकार अन्य लकी विजेता नागरिकजनों ने ईनाम प्राप्त किये