37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान शुभारंभ, जिले की जनता ने लिया संकल्प उत्साह के साथ युवाओं, बुजुर्गों, महिलायें व पुरूषों ने लगवाया सुरक्षा का टीका

Spread the love
बुरहानपुर- मध्य प्रदेश शासन की मंशानुसार प्रदेशव्यापी वैक्सीनेशन महाअभियान का बुरहानपुर जिले में व्यवस्थित रूप से सर्व सुविधाओं सहित रुडच्टंबबपदंजपवदडंीं।इीपलंद का शुभारंभ हुआ। यह अभियान जिले में एक उत्सव के रूप में नजर आया। इस अवसर पर टीकाकरण स्थलों पर नागरिकजनों का तांता लगा रहा।  
महाअभियान के इस अवसर पर टीका लगवाने के लिए सभी युवा, दिव्यांगजन, बुजुर्ग, महिलाओं एवं पुरूषों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर कोई पूर्ण रूप से तैयारी में नजर आया। बुरहानपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 122 टीकाकरण स्थल बनाये गये है। टीकाकरण केन्द्रों में पेयजल, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं की गयी। वहीं महिलाओं के लिए इंदिरा कॉलोनी स्थित लघु उद्योग भारती राजस्थानी भवन में पिंक टीकाकरण स्थल बनाया गया है, तथा दिव्यांगजनों, व्यापारी वर्ग तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी टीकाकरण स्थल निर्धारित किये गये। टीकाकरण महाअभियान की मुख्य विशेषता यह रही कि कोई भी नागरिकजन किसी भी टीकाकरण स्थल पर टीका लगवा पाया।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की पूरी टीम टीकाकरण स्थलों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं देने में तत्पर रही। टीकाकरण स्थल पर आये सभी नागरिकजनों के चेहरे पर वैक्सीनेशन को लेकर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। नागरिकजनों ने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।  

Related posts

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा कु.पूजा डावर ने प्रथम जनजातीय खेल महोत्सव में रिले स्वीमिंग कॉम्पिटीशन में जीता कांस्य पदक

Public Look 24 Team

शौच के लिए गई नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 4000 रुपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के प्रत्येक छात्रावास में हर महीने करें मन की बात का आयोजन- जल संसाधन व प्रभारी मंत्री सिलावट-बहादरपुर आदिवासी बालक-बालिका छात्रावास में हुआ मन की बात कार्यक्रम का आयोजन

Public Look 24 Team