20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम निःशुल्क प्रवेश के लिए निजी विद्यालयों की जानकारी पोर्टल पर 3 जून को होगी जारी,
निजी विद्यालय संशोधन के लिए 5 जून तक कर सकेंगे दावा आपत्ति

बुरहानपुर- संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि नवीन शैक्षिक सत्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की कार्यवाही स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शीघ्र प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि 3 जून 2021 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए स्कूल संबंधी जानकारी ढीजजचरू//तजमचवतजंस.उच.हवअ.पद/झ पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें स्कूल का नाम, स्कूल आईडी, स्कूल का ग्राम/वार्ड, पड़ोस/विस्तारित पड़ोस, स्कूल की प्रवेश के लिएआरक्षित कक्षा और आरक्षित सीटों की संख्या आदि की प्रोविजनल सूची रहेंगी।
 श्री धनराजू ने बताया कि यदि किसी प्रायवेट स्कूल को अपने स्वयं के स्कूल की प्रोविजनल जानकारी के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति है, तो वे 5 जून 2021 को शाम 4 बजे तक अपना अभ्यावेदन संबंधित विकासखण्ड के बी.आर.सी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद दिया गया कोई भी अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा। यदि कोई संस्था या समिति उनके प्रायवेट स्कूल को सत्र 2021-22 में संचालित नहीं करना चाहती है, तो उसकी जानकारी विकासखण्ड के बी.आर.सी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर प्रोविजनल सूची में कोई अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था सम्मिलित है, तो संस्था द्वारा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की स्थिति में संस्था का नाम सूची से विलोपित किया जा सकेगा।

Related posts

कर्ज से तंग आकर किसान ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

Public Look 24 Team

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना
मूंग बैग पाकर खुश है, स्कूली छात्र-छात्राएं

Public Look 24 Team

अभियोजन द्वारा कार्यवाहक सहा. उप निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षको की विवेचना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!