27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में शुरू हुआ आबादी सर्वे, ग्राम अड़गांव में ड्रोन फ्लाई से शुभारंभ

बुरहानपुर- भारत सरकार द्वारा आबादी सर्वे हेतु चतुर्थ चरण में जिला बुरहानपुर में आबादी सर्वे कार्य किया जा रहा है। यह सर्वे कार्य मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता (भू-सर्वेक्षण तथा भू-अभिलेख) नियम 2020 के नियम 10 के साथ पठित मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्रमांक-20 सन् 1959) की धारा 64 के अंतर्गत किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी भूमि जो बन्दोबस्त से घोषित है, ऐसी आबादी भूमि सर्वे का कार्य जिले में किया जा रहा है। यह जानकारी भू-अभिलेख सहायक अधीक्षक श्री खुमान सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि आज स्वामित्व योजनान्तर्गत ग्राम अड़़गाव में ड्रोन फ्लाई की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत वर्ष 25 सितम्बर, 2018 के पूर्व से निवासरत व्यक्तियों को अधिकार पत्र देने की कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर दीपक चौहान, नायब तहसीलदार श्री गोविंद सिंह रावत तथा सर्वे ऑफ इंडिया के श्री इंद्रजीत सिंह पटेल व टीम उपस्थित रही।

Related posts

ग्रीष्मकाल में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर जिले में भी 20 जून से खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा विभाग ने दिये आदेश

Public Look 24 Team

जानिएं जिले में 45 से 60 वर्ष आयु के नागरिकजनों, फ्रन्ट लाईन वर्कर्स तथा हेल्थ वर्कर्स का 31 मई, 2021 को टीकाकरण स्थल कौन सा है?

Public Look 24 Team

प्रेमी जोड़े की रहस्यमयी मौत, 2 किलोमीटर की दूरी पर महाराष्ट्र के जंगल में मीले दोनो के शव, परिवारजनों ने जताई हत्या की आशंका

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!