जिले में अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन के शेष रहे शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष संजय सिंह गहलोत एवं अपाक्स से संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश सावकारे के नेतृत्व में आज प्रतिनिधिमंडल ने अपर कलेक्टर श्री सोलंकी जिला बुरहानपुर से भेंट की शिक्षकों के संविलियन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए भेंट की श्री सोलंकी साहब अपर कलेक्टर द्वारा आश्वस्त कराया गया कि उनकी समस्याओं का निराकरण शीघ्र कर संविलियन आदेश शीघ्र होंगे प्रतिनिधिमंडल में संजय सिंह गहलोत राजेश सावकारे मनोहर जयसवाल एकनाथ पाल अर्जुन कन्नौजी कमल सिंह निगवाल श्रीमती चंपा जमरा श्रीमती प्रभा सुरलकर प्रेम सिंह बालकर रेखा चौहान शीला सोलंकी सिंह चिंकी बरडे लालसिंह देवड़ा कैलाश नींभोरे रामू बरडे रुस्तम सिंह नियादे मनोज सपकाले जगदीश मोरे लाल सिंह सत्या संतोष सोलंकी ओम प्रकाश चौहान भाग्यश्री मंडलोई बृजेश राठौर भीमान सिंह आदि साथी उपस्थित थे
Related posts
बिना अनुमति तेज आवाज़ में डीजे साउंड बजाना पडा महंगा पुलिस ने 188 भा.द.वि. व कोलाहल अधिनियम के तहत किया प्रकरण दर्ज, डीजे के साथ जुलूस में चल रहे लोगों पर पथराव कर रहे युवकों पर बलवा का प्रकरण दर्ज। आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Click to comment