शैक्षणिकबुरहानपुर जिले में सोशल मीडिया या अन्य तरीकों से अफवाहें फैलाकर शहर का माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों को ‘साम्प्रदायिक गुण्डा लिस्ट’ में डालकर करेगा सख्त कार्यवाही और तोड़ेगा उनके अतिक्रमण by Public Look 24 TeamNovember 16, 2021November 16, 20210658 बुरहानपुर पुलिस ने शहर की शांति भंग करने वाले साम्प्रदायिक तत्वों का पूरी तरह सफाया करने की तैयारी कर ली है। दिनांक 14/11/21 को वैभव उर्फ़ गोंडिया पाटिल व निखिल पिता संतोष श्रीवास दोनों निवासी मिलचाल ,द्वारा अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर वर्ग विशेष को लेकर आपत्ति जनक पोस्ट डाली गई थी जिसकी शिकायत होने पर थाना लालबाग में दोनों आरोपियों के विरुध्द धारा 295(A) भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। कल रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा लालबाग के गुलाबगंज मिलचाल क्षेत्र का माहौल ख़राब करने का प्रयास किया गया। किंतु वे सफ़ल नहीं हो पाए। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र में मोर्चा संभालते हुए स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। अज्ञात साम्प्रदायिक तत्वों द्वारा समूह में नारेबाजी करते हुए विवाद को बढ़ाने की नाकाम कोशिश की गई। जो पुलिस के पहुँचते ही भाग खड़े हुए। लालबाग पुलिस ने 25-30 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 144,147,148, 149,153, 427 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तारी किया गया है। बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। पुलिस द्वारा ऐसे साम्प्रदायिक तत्वों को अपने सूचना तंत्र के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। जिनको साम्प्रदायिक गुण्डा सूची में शामिल कर उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में पूर्व में एक आदेश भी जारी किया गया है जिसके तहत किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध अगर साम्प्रदायिक भावना भड़काने का एक भी प्रकरण थाने पर पंजीबद्ध होता है और वो व्यक्ति वर्तमान में भी साम्प्रदायिक गतिविधियों में सक्रिय है तो उसे साम्प्रदायिक गुण्डा सूची में शामिल किया जाकर उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। अब तक कोतवाली एवं शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ऐसे 11 लोगों को चिन्हित किया गया है। लालबाग की इस ताजा घटना में भी आरोपियों को चिन्हित कर गुण्डा सूची में लाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थानों द्वारा ऐसे तत्वों की साम्प्रदायिक गुण्डा लिस्ट तैयार की जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने पर जिला प्रशासन के सहयोग से उनके अवैध अतिक्रमण आदि चिन्हित कर उसे तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी।