
बुरहानपुर- ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी का सर्वेक्षण कर अधिकार अभिलेख के निर्माण के लिए स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार सीईओ को निर्देशित किया कि दिनांक 10 जनवरी से 12 जनवरी, 2022 के मध्य चरणबद्ध तरीके से पंचायतवार नोडल अधिकारी का कैलेण्डर तैयार किया जाकर ग्राम सभा आयोजित करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित किया है कि ग्राम सभा में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा एवं कार्यवाही, स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट के उचित निपटारन तथा ओडीएफ प्लस के निर्देशों से ग्रामीणों को अवगत कराना, अपने ग्राम को ओडीएफ प्लस करने हेतु संकल्प पारित करना, जीपीडीपी वर्ष 2021-22 का प्लान तैयार कर अनुमोदन करना, सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा तथा अन्य स्थानीय एजेण्डा बिन्दुओं को शामिल किया जाये, साथ ही कोविड-19 के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए ग्राम सभाओ का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।