26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में 10 जुलाई 2021 को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत ‘‘प्रचार-प्रसार रथ रवाना‘‘

बुरहानपुर- म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री के.एस.बारिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, बुरहानपुर में दिनांक 10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक प्रकरण, सिविल मामलें, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा के क्लेम प्रकरण, प्रीलिटेगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउन्स प्रकरण, कुटम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय, बैंक वसूली, पारिवारिक विवाद मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक मामलों के निराकरण के उद्देश्य से आज बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार रथ को   अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.एस.बारिया एवं कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री मोहन पी.तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सचिव श्री आशुतोष शुक्ल एवं अन्य शासकीयजन उपस्थित रहे।
जानकारी अनुसार नेशनल लोक अदालत में पक्षकार पूर्व की भांति स्वयं उपस्थित होकर अपने मामले में समझौता के आधार पर निराकरण करा सकते है। विधिक सेवा संस्था की ओर से पक्षकारों से यह अपेक्षा रहेगी की वे कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के समस्त उपायों के साथ न्यायालय परिसर में उपस्थित होंगे तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगें।

Related posts

बुरहानपुर जिले के फोपनार उच्च माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ प्रशिक्षण , शिक्षकों ने मनाया विश्व साक्षरता दिवस

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 24 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 6 सितम्बर 2021 से दिनाकं 21 सितम्बर होगी हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी विशेष परीक्षा,धारा 144 अंतर्गत आदेश जारी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!