
आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक मामलों के निराकरण के उद्देश्य से आज बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार रथ को अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.एस.बारिया एवं कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री मोहन पी.तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सचिव श्री आशुतोष शुक्ल एवं अन्य शासकीयजन उपस्थित रहे।
जानकारी अनुसार नेशनल लोक अदालत में पक्षकार पूर्व की भांति स्वयं उपस्थित होकर अपने मामले में समझौता के आधार पर निराकरण करा सकते है। विधिक सेवा संस्था की ओर से पक्षकारों से यह अपेक्षा रहेगी की वे कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के समस्त उपायों के साथ न्यायालय परिसर में उपस्थित होंगे तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगें।