37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में 11 सितम्बर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रिसिटिंग बैठक सम्पन्न

Spread the love

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष अतुल्य सराफ के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, बुरहानपुर के द्वारा दिनांक 11.09.2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के आयोजन पूर्व संबंधित विभागों से प्रिसिटिंग बैठके ली जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक को प्रातः प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ बैठक रखी गई, जिसमें संबंधित विभागों के न्यायालय में लंबित मामलों एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही एवं समन्वय पूर्वक कार्य करने व अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण हेतु
आवश्यक चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अतुल्य सराफ द्वारा बताया कि सितम्बर
2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकार पूर्व की भांति स्वयं उपस्थित होकर अपने मामले में समझौता के आधार पर निराकरण करा सकते है । विधिक सेवा संस्था की ओर से पक्षकारों से यह अपेक्षा रहेगी की वे कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के समस्त उपायों के साथ न्यायालय परिसर में उपस्थित होंगे तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगें जिला कलेक्टर श्री प्रवीणसिंह ने बताया कि समस्त विभागों द्वारा आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने लोक अदालत की सफलता एवं व्यवस्था हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्राधिकरण के निर्देश पर धारा 138 के एवं लोक अदालत में रखे जा सकने वाले अन्य प्रकरणों में सूचना पत्र तामिल करवाने हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है एवं उनके क्षेत्राधिकार अंतर्गत् आने वाले प्रत्येक थाने में उक्त सूचना पत्र तामिली हेतु आस्थ्चकों की सूची भी जारी की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह बताया गया कि लोक अदालत के प्रकरणों के संबंध में न्यायालय द्वारा जारी सूचना पत्रों की तामिली हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा एवं प्राथमिकता के आधार पर उनकी तामिली सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में कलेक्टर बुरहानपुर एवं पुलिस अवीक्षक बुरहानपुर से आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई। उक्त बैठक में माननीय श्री अतुल्य सराफ, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह, कलेक्टर बुरहानपुर, श्री राहुल लोढ़ा, पुलिस अधीक्षक, बुरहानपुर, श्री तपेश कुमार दुबे, प्रथम अपर जिला न्यायाचीश, श्री आशुतोष शुक्ल, सचिव / अपर जिला न्यायाधीश, श्री राकेश कुमार पाटीदार, द्वितीय अपर
जिला न्यायाधीश, श्री धीरन्द्र सिंह मण्डलोई, मुख्य न्यायिक मजि०, श्री आर.एस. बघेल, रजिस्ट्रार/ न्यायिक मजि0 आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सायबर अपराध के संबंध में अभियोजन का चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन, पूरे देश स अधिकारी हो रहे हैं सम्मेलन में शामिल

Public Look 24 Team

मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना के नि:शुल्क इलाज की घोषणा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 7 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ पकडाये अन्तराज्यिय गिरोह के 3 आरोपी

Public Look 24 Team