शैक्षणिकबुरहानपुर जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण स्थल यह होंगे by Public Look 24 TeamMay 30, 2021May 30, 202101306 बुरहानपुर-जिला टीकाकरण अधिकारी श्री वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 18 से 44 आयु वर्ग हेतु दिनांक 31 मई, 2021 को टीकाकरण स्थल शासकीय उ.मा.विद्यालय लालबाग, सावित्रीबाई फुले कन्या शाला बुरहानपुर, सुभाष स्कूल बुरहानपुर, पुराना टी.बी. अस्पताल, पंचायत भवन बहादरपुर, पंचायत भवन ईच्छापुर और नेपा लिमिटेड क्लब हॉल नेपानगर टीकाकरण स्थलों पर टीकाकरण कार्य किया जायेगा।उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगर निगम बुरहानपुर क्षेत्रान्तर्गत 100 प्रतिशत ऑनलाईन बुकिंग के माध्यम से सत्र आयोजित होंगे। जिला मुख्यालय को छोड़कर शेष समस्त ग्रामीण अंचलों में 100 प्रतिशत ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सत्र संचालित किये जायेंगे।