बुरहानपुर- म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ जिला बुरहानपुर की लगातार मांग के प्रयास से कई वर्षो से लंबित शनिवार को 38 स्थानीय निकाय के अध्यापकों के प्राथमिक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए।अध्यापकों के संविलियन से पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है।
संघ के ब्लॉक सचिव सुनील कोटवे ने बताया कि इस कार्य के लिए मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी से लगातार संपर्क कर रहा है और शेष सहायक अध्यापक, अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापकों के संविलियन के लिए प्रयास जारी है परिणाम शीघ्र प्राप्त होंगे
आदेश जारी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र महाजन एवं स्टाफ जिसमें मुकेश श्राफ, श्रीमती मंगला वाघ, अरविंद ठाकुर एवं नंदु शिंदे सहित शासन प्रशासन का मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने आभार व्यक्त किया गया|
जिला अध्यक्ष संजय चौधरी एवं सचिव सुरेश पवार ने बताया कि संविलियन से शेष रहे अध्यापकों के लिए संगठन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों पत्र लिखकर शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की जायेगी जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा|
