18.7 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 22, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में 6 सितम्बर 2021 से दिनाकं 21 सितम्बर होगी हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी विशेष परीक्षा,धारा 144 अंतर्गत आदेश जारी

बुरहानपुर-मध्य प्रदेश शासन माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी विशेष परीक्षा वर्ष 2021 की परीक्षाएं, प्राप्त परीक्षा कार्यक्रम अनुसार 6 सितम्बर 2021 से दिनाकं 21 सितम्बर 2021 तक एक शिफट में समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक जिले के 4 शैक्षणिक संस्थाओं में प्रारंभ हो रही है। जिनमें शासकीय हायर सेेकेण्डरी स्कूल नेपानगर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खकनार, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय धूलकोट शामिल है।
अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्टेªट श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने संचालित परीक्षा हेतु आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दण्ड प्रकिया संहिता, 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत निम्नलिखित आदेश जारी किये है।
जारी आदेशानुसार
समस्त परीक्षा केन्द्रों के परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में उक्त परीक्षा कार्य में संयोजित तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों एवं परीक्षार्थी के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा स्थल में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के हथियार, लाईटर, माचिस, अस्त्र शस्त्र, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, आग्नेय/विस्फोटक पदार्थ इत्यादि लेकर नहीं आ सकेंगे। उक्त सामग्री पूर्णतः निषेध रहेंगी।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति हथियार, लाठी, दण्डा इत्यादि लेकर नहीं आ सकेंगे। कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्र, धारदार हथियार, बांस, बल्लम, फर्शा, भाला आदि लेकर नहीं घूमेगा न ही उनका प्रदर्शन करेंगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य नहीं करेगा जिसके कारण उक्त आयोजित परीक्षा प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हो। कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग न करेगा न ही किसी और परीक्षार्थी को सहयोग करेंगा। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य अधिकृत लोक सेवक पर लागू नहीं होंगा।

Related posts

शाला के विद्यार्थियों के साथ मनाया शिक्षक ने अपना जन्मदिवस, दिया तिथि भोज

Public Look 24 Team

प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टिट्युट ऑफ मेडीकल एण्ड टेक्निकल साईसेंस में‘‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’’ के अवसर पर आयोजित हुये कार्यक्रम

Public Look 24 Team

समर कैंप के समापन पर सेमिनार और विमोचन कार्यक्रम संपन्न

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!