बुरहानपुर जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा के अंर्तराज्यीय गिरोह को पुलिस लालबाग
दिनांक 07.08.21 को अति विश्वसनीय मुखबीर से पुलिस थाना लालबाग को सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर MH – 05 – DK – 3593 में अवैध मादक पदार्थ गांजा है जो कि जिला बुरहानपुर में किसी को देने के लिये महाराष्ट्र के रावेर तरफ से बुरहानपुर की ओर आने वाले है । कार में 03 व्यक्ति हाईवर सहित है । यदि पुलिस ने देर की तो उन्हें पकड़ नहीं पायेगी । उनका तुरंत पकड़ना आवश्यक है । मुखबिर की सूचना विधिवत दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति . पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी नेपानगर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी लालबाग राजेन्द्र इंगले के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु तत्काल एक टीम गठित की गई । जिसमें उनि अजयसिंह चौहान , उनि आरएल तिवारी , आर 36 सतीश पटेल , आर 22 लालसिंह , आर चालक सावन , आर मनोज चौहान , आर 98 प्रकाश खरते थे जहां गठीत की गई उक्त टीम को थाना प्रभारी राजेन्द्र इंगले के द्वारा कार्यवाही सफल होने हेतु दिशा निर्देशों एवं समुचित विवेचना कार्यवाही उपयोगी किट बॉक्स के शासकीय वाहन क्रमांक MP – 03 – A – 0506 के रावेर रोड के लिये रवाना किया गया एवं सफलता हेतु टीम के द्वारा रावेर रोड बहादरपुर मुस्लिम कब्रिस्तान के पास नाकाबंदी की गई । जहां रावेर महाराष्ट्र की तरफ से मुखबिर के बताये गये वाहन क्रमांक MH – 05 – DK – 3593 स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग को आते देखा गया । जिसे पूर्व नियोजित तरीके से पुलिस बल द्वारा रोका गया । जिसमें चालक सहित 03 व्यक्ति बैठे मिले । जिनसे नाम पूछने पर उन्होने अपने अपने नाम क्रमश : 1. जाहिर पिता उमर शा उम्र 45 वर्ष निवासी पठान वाड़ी सिंधी बस्ती लालबाग , 2. मयुर पिता मधुकर जड़ाकर उम 25 वर्ष निवासी रुम न . 14 सीताबाई निवास दत्त नगर थाना रामनगर दोम्बीवली जिला थाने महाराष्ट्र , 3. किरण पिता हरशद राय शाह उम 39 वर्ष निवासी 2/22 क्वौज येईल बिल्डिंग तुकाराम नगर डोम्बीवली थाना रामनगर जिला थाने महाराष्ट्र बताये । जहां विधिवत पूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए उपरोक्त संदेहियों की जामा तलाशी एवं उपरोक्त वाहन की तलाशी को लेते उपरोक्त आरोपीगणों के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया । जो कुल 07 किलो 400 ग्राम होकर कुल कीमती 51800 रुपये का था । जहां आरोपियों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का दण्डनीय होने से विधिवत जप्त किया , घटना में प्रयुक्त वाहन MH – 05 – DK – 3593 स्विफ्ट डिजायर एवं आरोपीगणो के पास के मोबाईल एवं नगदी रूपयों को भी विधिवत जप्त किया गया एवं मौके की पूर्ण कार्यवाही उपरांत थाना लालबाग पर उक्त आरोपीगणों के विरूदव अपराध क्रमांक 568/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । जहां अपराध में विवेचना जारी है । अपराध क्रमांक 568/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट आरोपीगण- 1.जाहिर पिता उमर शा उम 45 वर्ष निवासी पठान वाड़ी सिंधी बस्ती लालबाग , 2.मयुर पिता मधुकर जलाकर उम 25 वर्ष निवासी रुम न . 14 सीताबाई निवास दत्त नगर थाना रामनगर दोम्बीवली जिला थाने महाराष्ट्र । 3.किरण पिता हरशद राय शाह उग 39 वर्ष निवासी A / 22 क्वौज येईल बिल्डिंग तुकाराम नगर दोम्बीवली थाना रामनगर जिला थाने । जप्ती माल 07 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा , एक स्विफ्ट डिजायर कार , 03 मोबाईल फोन एवं नगदी 1400 रूपये कुल कीमती 5,53,200 रूपये । सराहनीय कार्य में योगदान – थाना प्रभारी लालबाग उनि राजेन्द्र इंगले , उनि अजय सिंह चौहान , कार्य , उनि राजललन तिवारी , आर 36 सतीश पटेल , आर मनोज चौहान , आर 22 लालसिंह , आर 98 प्रकाश खरते , आर चालक 132 सावन आसें ।