शैक्षणिकबुरहानपुर नगर निगम में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को दो माह से नही मिला वेतन , निविदा नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत लेकर जन सुनवाई में पहुँचे कर्मचारी by Public Look 24 TeamFebruary 8, 2022February 8, 20220345 बुरहानपुर- नगर निगम में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को वेतन जारी करने और निविदा नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत की है। शिकायकर्ता रवि सिंगोतिया ने बताया नगर निगम ने श्रमिक उपलब्ध करवाने का कार्य अगस्त 2021 से डिवाईन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस को दिया है। लेकिन फर्म श्रमिकों के वेतन भुगतान में लापरवाही के साथ पीएफ फंड और ईएसआईसी भरने में लापरवाही कर रही है। यह निविदा शर्तों का उल्लघंन है। नियम से श्रमिकों को महिने की सात तारीख को वेतन हो जाना चाहिए, चाहे नगर निगम से ठेकेदार को भुगतान हुआ हो या फिर नहीं हुअा। लेकिन दो माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं जारी हुआ है। निविदा में यह साफ लिखा है कि समय पर वेतन नहीं देने पर प्रति कर्मचारी 500 रुपए के मान से ठेकेदार से वसूला जाएगा। लेकिन इसके बावजूद निगम प्रबंधन संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।