26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर पहुंची कावड़ यात्रा, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने किया कावड़ियों का स्वागत

आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दिक्षित जिला अध्यक्ष रियाज खोकर जिला संगठन मंत्री अब्दुल वसीम पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता गनी भाई महिला पदाधिकारी श्रीमती मधु मैडम अनीता दीदी हेमलता खानुरे जीजा बाई सोनवने विजया पवार शमशाद बानो नगर अध्यक्ष मोंटू संयास जिला सचिव प्रियेश दीक्षित प्रभु तायडे रमजान भाई सुरेश पवार अनवर भाई जयेश भागवे आदि ने ओमकारेश्वर से बुरहानपुर पहुंची कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया कावड़ यात्रा प्रतिवर्ष अनुसार आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला संयोजक शांतनु पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पहुंची कावड़ यात्रा निकालने का उद्देश्य संपूर्ण बुरहानपुरवासी के अच्छे भविष्य की कामना किसानों को बारिश मिले आम जनता को पीने का पानी मिले युवाओं के भविष्य को देखते हुए रोजगार मिले हमारी माताओं बहनों स्वस्थ्य सुखी रहें सुरक्षित रहें सभी के मन में एक दूसरे के प्रति सम्मान रहे एक दूसरे का आदर रहे सभी लोग कुशलतापूर्वक सुरक्षित रहे हमारा देश में एकता बनी रहे इस अवसर पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के महिला पदाधिकारी पुऋष पदाधिकारी उपस्थित होकर कावड़ यात्रियों का पुष्प हार गुलाब की पंखखुडिया उड़ाकर स्वागत किया हर हर महादेव के नारे गूंजे जय महाकाल के नारे गूंजे

Related posts

बुरहानपुर जिले के शिक्षक भर्ती घोटाले का एक और आरोपी शिक्षक हुआ गिरफ्तार।
प्रकरण में अब तक 27 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी।

Public Look 24 Team

45 लाख का गबन करने वाले प्रभारी लेखापाल को 05 वर्ष का सश्रम कारावास।

Public Look 24 Team

तेंदुए ने किसान पर हमला कर किया लहू-लुहान , 10 वर्षीय बेटी ने साहस दिखाकर बहादुरी से बचाई पिता की जान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!