आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दिक्षित जिला अध्यक्ष रियाज खोकर जिला संगठन मंत्री अब्दुल वसीम पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता गनी भाई महिला पदाधिकारी श्रीमती मधु मैडम अनीता दीदी हेमलता खानुरे जीजा बाई सोनवने विजया पवार शमशाद बानो नगर अध्यक्ष मोंटू संयास जिला सचिव प्रियेश दीक्षित प्रभु तायडे रमजान भाई सुरेश पवार अनवर भाई जयेश भागवे आदि ने ओमकारेश्वर से बुरहानपुर पहुंची कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया कावड़ यात्रा प्रतिवर्ष अनुसार आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला संयोजक शांतनु पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पहुंची कावड़ यात्रा निकालने का उद्देश्य संपूर्ण बुरहानपुरवासी के अच्छे भविष्य की कामना किसानों को बारिश मिले आम जनता को पीने का पानी मिले युवाओं के भविष्य को देखते हुए रोजगार मिले हमारी माताओं बहनों स्वस्थ्य सुखी रहें सुरक्षित रहें सभी के मन में एक दूसरे के प्रति सम्मान रहे एक दूसरे का आदर रहे सभी लोग कुशलतापूर्वक सुरक्षित रहे हमारा देश में एकता बनी रहे इस अवसर पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के महिला पदाधिकारी पुऋष पदाधिकारी उपस्थित होकर कावड़ यात्रियों का पुष्प हार गुलाब की पंखखुडिया उड़ाकर स्वागत किया हर हर महादेव के नारे गूंजे जय महाकाल के नारे गूंजे