22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पंजाब में दर्ज अपराध में आरोपी पाचौरी के तीन सिकलीगरों को बुरहानपुर पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 25 अवैध पिस्टल, एक मोटर सायकल, एक मारुति अल्टो कार जप्त।

Spread the love
बुरहानपुर पुलिस को अमृतसर पंजाब के थाना ग्रैंडा के दिसंबर 2020 के अपराध के आरोपियों के बुरहानपुर में होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान के निर्देशन में एस आई हंस कुमार झिंझोरे के नेतृत्व में आर. निखिल यादव, आर. राम नरेश शुक्ला, आर. गजेंद्र सिंह की एक टीम का गठन किया। टीम द्वारा दबिश देकर बस स्टैंड बुरहानपुर से आरोपी करोड़ सिंह पिता दिलिप सिंह एवं चंद्रपाल पिता दीवान सिंह व बड़ी संगत गुरुद्वारा के पास से राम सिंह पिता अतीक सिंह तीनो निवासी ग्राम पाचोरी, तहसील खकनार को गिरफ्तार किया गया तीनो आरोपियों के कब्जे से कुल 25 पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन के, एक हीरो मोटरसायकल, एक मारुती आल्टो कार क्र. Mp 68 C 1006 जप्त की गई।आरोपियों को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंपा गया है जिनके द्वारा न्यायालय से दि18.04.21 तक आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड ली गयी है।

Related posts

गोंडवाना स्थापना दिवस एवं गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जन्म उत्सव हर्षोल्लास से मनाया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 13 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

शिवसेना और अखिल भारत हिन्दु महासभा के पदाधिकारियों निगम आयुक्त ए के सिंह से की मुलाकात, जिले में गौवंश संरक्षण एवं गौअभ्यारण निर्माण की मांग की

Public Look 24 Team