अनंत चतुर्दशी के एक दिन पूर्व आज शाम पुलिस ने दल-बल के साथ पूरे शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला। फ़्लैग-मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान के नेतृत्व में निकाला गया। फ़्लैग-मार्च में शहर के सभी थाना प्रभारी , अन्य पुलिस अधिकारी,थानों व पुलिस लाइन का बल एवं रिज़र्व पुलिस बल शामिल हुआ। फ़्लैग मार्च शिकारपूरा क्षेत्र में रियाज़ पहलवान की होटल से शुरू होकर पांडुमल चौराहा कोतवाली क्षेत्र के कमल चौक, गाँधी चौक, सुभाष चौक, इक़बाल चौक, होते हुए गणपति नाका क्षेत्र के सिंधीपुरा गेट, लौहारमंडी, चंद्रकला चौराहा से होता हुआ रोशन चौक जय स्तंभ, शनवारा होते हुए लालबाग थाना क्षेत्र में पहुँचा। जहाँ चित्रा टॉकीज, मिलचाल, कोरोनेशन बाज़ार, होकर लालबाग थाने के सामने जाकर समाप्त हुआ। पुलिस ने फ़्लैग-मार्च के माध्यम से शहरवासियों को पुलिस द्वारा हर मोर्चे पर शहर में सुरक्षा-शांति-व्यवस्था- बनाए रखने का विश्वास दिलाया।
previous post
Related posts
Click to comment