32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासन,कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त

Spread the love
बुरहानपुर- ऐतिहासिक जिला बुरहानपुर में मुख्यमंत्री म0प्र0 शासन श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गई। बैठक में संबंधित जिला अधिकारियों को सौपें गये कार्यदायित्वों के संबंध में आवश्यक तथा बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित करें के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री शैलेंन्द्र सिंह सोलंकी नियुक्त किये गये हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री शैलेंन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, आयुक्त नगर पालिका निगम श्री एस. के. सिंह सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में तैयारियां शुरू
प्रस्तावित बुरहानपुर दौरे की व्यापक तैयारियों में जिला प्रशासन टीम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह के मार्गदर्शन में कार्य कर रही हैं इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजी वाला ऑडिटोरियम में विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर आयुक्त नगर पालिका निगम श्री एस. के. सिंह, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल सहित अन्य अधिकारीगण/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कि जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के अवलोकन की श्रृंखला में हेलीपेड स्थल और अटल स्मृति स्मारक स्थल का भ्रमण किया गया एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।

Related posts

हंसराज बने जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र जिला मीडिया प्रभारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में चुनावी ड्यूटी का आदेश लेकर घर वापस लौटते हुए शिक्षकों का हुआ एक्सीडेंट,घायलों को पहुँचाया जिला अस्पताल

Public Look 24 Team

शाहपुर थाना प्रभारी श्रीअखिलेश मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कु. अश्मिरा मिश्रा ने सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी मेंस्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब की ली जानकारी

Public Look 24 Team