
बैठक में अपर कलेक्टर श्री शैलेंन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, आयुक्त नगर पालिका निगम श्री एस. के. सिंह सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में तैयारियां शुरू
प्रस्तावित बुरहानपुर दौरे की व्यापक तैयारियों में जिला प्रशासन टीम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह के मार्गदर्शन में कार्य कर रही हैं इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजी वाला ऑडिटोरियम में विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर आयुक्त नगर पालिका निगम श्री एस. के. सिंह, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल सहित अन्य अधिकारीगण/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कि जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के अवलोकन की श्रृंखला में हेलीपेड स्थल और अटल स्मृति स्मारक स्थल का भ्रमण किया गया एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
