
बुरहानपुर- रेलवे स्टेशन पर हर दिन सैकड़ों यात्री आ रहे है। लेकिन यहां नियमित आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रही है। दिन में कुछ घंटे ही टीम यहां बैठती है, करीब 200 लोगों के सैंपल एकत्र करने के बाद टीम लौट जाती है।सड़क परिवहन के कारण बॉर्डर पर सख्ती हो गई है, इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेनों से आवागमन कर रहे है। यहां पर सख्ती के निर्देश दिए है। हर दिन सुबह सैंपलिंग के लिए टीम बैठती भी है, लेकिन टीम दोपहर 12 बजे तक ही यहां रहती है। इसके बाद यहां स्वास्थ्य कर्मचारी आने वाले लोगों की सिर्फ इंट्री कर रहे है। सभी को आरटीपीसीआर रिपोर्ट देना जरूरी है। नहीं होने पर सैंपल लिए जाते है। लेकिन टीम नहीं होने से नाम और नंबर लिखकर इन यात्रियों को जाने दिया जाता है।