शैक्षणिकबुरहानपुर रेल्वे स्टेशन नवीनीकरण के अन्तर्गत 30 साल पुराने केबल को चल रहा बदलने का कार्य, पैनल शिफ्टिंग भी होगी 18 और 19 जनवरी को by Public Look 24 TeamJanuary 14, 2022January 14, 202201061 बुरहानपुर- रेलवे स्टेशन पर तीन दशक पुराने पैनल की केबल को बदलने का काम चल रहा है। इस कारण बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर रेल आवागमन में थोड़ी परेशानी है। हालाकि रेलवे इस बात का ध्यान रख रहा है कि काम तभी किया जाए, जब किसी भी ट्रेन का ट्रेक से आवागमन ना हो।करीब तीन दशक पुराने पैनल को शिफ्ट भी किया जाएगा। लेकिन इससे पहले केबल डालने का काम हो रहा है। पैनल शिफ्टिंग 18 और 19 जनवरी को होगी। इस दौरान छोटे-छोटे ब्लॉक लगने की संभावना है। हालाकि लंब समय तक ब्लॉक नहीं लगाया जाएगा। पैनल रूम को नए भवन की पहली मंजिल पर शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल पैनल रूम स्टेशन से आधा किमी दूरी पर बना हुआ है। यह पूरा भवन जर्जर हो गया है। इसलिए नए भवन में पिछले डेढ़ साल से पैनल रूम के लिए काम चल रहा है। अब यह अंतिम चरण में पहुंच गया। पैनल के लिए नई केबलिंग की जा रही है। क्याेंकि इसकी क्षमता अब खत्म हो गई है।