
रोड नही तो वोट नही
नाली नही तो वोट नही
पानी नही तो वोट नही
के जमकर नारे लगाए। वहां के नागरिकों ने बताया कि हमारी समस्याओं का शीघ्र निराकरण नही किया तो बडा आंदोलन किया जायेगा तथा आने वाले लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन में
बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया साथ ही विशाल जैन, सुरेंद्र सुगंधी, शिफा उल्ला हाशमी, इनामुल्ला भाई, रविकांत महाजन,मोहम्मद सुलेमान खान ज़हीर खान, सुनील सीरिया, प्रवीण सीरिया, शकील मंसूरी ज़ाहिद खान, आलोक मिश्रा और महिलाओं में दुबे भाभी, पुष्पा महाजन, कल्पना महाजन, इशरत सिद्दीकी, आसिया मंसूरी, रुबीना खान, मौसम बी, माधुरी जाधव, निकहत अफ़रोज़,एवं जयश्री मेहता आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।
