शैक्षणिकबुरहानपुर शहर में भी उठने लगी लोकसभा उपचुनाव बहिष्कार की आवाजें, मूलभूत सुविधाओं के लिए ज्योति नगर काॅलोनी के निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन by Public Look 24 TeamOctober 6, 2021October 6, 20210577 बुरहानपुर- शहर में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी प्रशासन से बार-बार मिन्नते करना पड़ रही है । रोड टैक्स, जल टैक्स तथा अन्य कई टैक्स चुकाने के बाद भी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है आखिर आम आदमी कब तक चुप रहेगा? प्रशासन भी आंखें मूंदकर लोगों की परेशानियां देख रहा है। बुरहानपुर शहर की ज्योति नगर कॉलोनी में आज नागरिकों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा उबल पड़ा। सड़क नाली और पानी के मुद्दे को लेकर ज्योति नगर के निवासियो ने आज विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतावनी दी।रोड नही तो वोट नहीनाली नही तो वोट नहीपानी नही तो वोट नहीके जमकर नारे लगाए। वहां के नागरिकों ने बताया कि हमारी समस्याओं का शीघ्र निराकरण नही किया तो बडा आंदोलन किया जायेगा तथा आने वाले लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन मेंबड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया साथ ही विशाल जैन, सुरेंद्र सुगंधी, शिफा उल्ला हाशमी, इनामुल्ला भाई, रविकांत महाजन,मोहम्मद सुलेमान खान ज़हीर खान, सुनील सीरिया, प्रवीण सीरिया, शकील मंसूरी ज़ाहिद खान, आलोक मिश्रा और महिलाओं में दुबे भाभी, पुष्पा महाजन, कल्पना महाजन, इशरत सिद्दीकी, आसिया मंसूरी, रुबीना खान, मौसम बी, माधुरी जाधव, निकहत अफ़रोज़,एवं जयश्री मेहता आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।