शैक्षणिकबैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों के आव्हान पर 2 दिनों के लिए देशव्यापी बैंकों की हड़ताल, इसके पहले निपटा ले बैंको के जरूरी काम by Public Look 24 TeamDecember 3, 2021December 3, 20210599 नई दिल्ली- दिसंबर में बैंक कर्मचारियों की दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल प्रस्तावित है। बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों को 9 संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने दिसंबर में दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया है।ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा काई काम हैं, जिसके लिए आपको बैंक की शाखा जाना जरूरी है तो घर से निकलने से पहले आप बैंक हड़ताल की तारीख जरूर देख लें, क्योंकि बैंकों की हड़ताल के दौरान बैंकिंग सेवा बाधित रहेगी।बैंकों की हड़तालदिसंबर महीने में बैंकों की दो दिनों की हड़ताल (Bank Strike) प्रस्ताविक है। यूएफबीयू ने बैंकों के निजीकरण के विरोध में 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को हड़ताल का आवाहन किया है। 9 बैंक कर्मचारियों की इस शीर्ष संस्था ने देशभर के बैंकों से इस हड़ताल में शामिल होने की अपील की है। दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ 16 और 17 दिसंबर को बैंकों की हड़ताल के दौरान बैंकिंग सेवा बाधित रहेगी।इन दो बैंकों के निजीकरण का प्रस्तावआपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट के दौरान दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। सरकार बैंकों के भारी एनपीए के बोझ को कम करने के लिए उनके निजीकरण का रास्ता चुन रही है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण से सरकार 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश में जुटी है। आपको बता दें कि सरकार ने पिछले 4 सालों में अब तक 14 सरकारी बैंकों का निजीकरण कर दिया है।