आज दिनांक 09.09.21 को सुबह 10.30 बजे ताप्ती नदी के बैतूल स्थित पारस डेम के तीन गेट खोलकर 125 क्युमेक्स(क्यूबिक मीटर/सेकंड) पानी छोड़ा गया है जिससे बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी का जलस्तर आज शाम से बढ़ने की संभावना है। ताप्ती नदी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए शहर के घाटों पर विशेषकर राजघाट पर अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। बैतूल व बुरहानपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से लगभग हर दिन हो रही बारिश से भी ताप्ती का जलस्तर बढ़ रहा है।अतः जन सामान्य को यह सूचना देते हुए सावधान किया जाता है कि ताप्ती नदी के किनारों पर विशेष कर राजघाट पर ना जाएं। बैतूल से सूचना प्राप्त होने पर एहतियातन कोतवाली थाना पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही होम गार्ड की रेस्क्यू टीम राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाट व पीपल घाट पर रेस्क्यू हेतु तैनात रहेगी।
Related posts
Click to comment