बुरहानपुर-उपनगर लालबाग में राज राजेश्वर सहस्त्राबाहु अर्जुन जी की जयंती हैहय कल्चुरी कलाल समाज द्वारा लालबाग चौक में सहस्त्राबाहु, अर्जुन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई जायेगी। इसी दिन शाम 6 बजे रेल्वे स्टेशन के पास मरीमाता मंदिर में स्थापित राज राजेश्वर भगवान सहस्त्राबाहु अर्जुन जी का प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आरती, प्रसादी वितरीत कर 75वर्ष या इससे अधिक उम्र के समाज की रीड कहे जाने वाले बुजुर्गो का शॉल, श्रीफल से सम्मान किया जायेगा, इसके पश्चात स्वजातीय बंधुओं का सामूहिक भोज का कार्यक्रम होंगा। समिति के सदस्य राजेश बृजलाल चौकसे, जय प्रकाश चौकसे, अमर चौकसे, ललित चौकसे, राकेश चौकसे, करण चौकसे, वीरेंद्र चौकसे ने बताया की लालबाग में बुरहानपुर जिले के मन्दिर में स्थापित शहस्त्राबाहु अर्जुन जी की एक मात्र प्रतिमा है। यहां विगत 11साल से जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। विगत दो वर्ष से कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए जयंती का कार्यक्रम सीमित रखा गया था। समिति सदस्यों ने जयंती पर्व कोरोना गाईड लाइन मास्क है जरूरी का पालन करने की अपील करी है।