27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

भाजपाई के दोगलेपन के जवाब में बुरहानपुर जिले में स्थापित होगी गणेश प्रतिमा-रघुवंशी…

बुरहानपुर।बड़े आश्चर्य का विषय है कि ये भाजपाई इतना दोगला पन,मक्कारी लाते कहा से है,दो मुंह का सांप भी शर्मा जाए इनकी हरकतों को देखकर,।
उक्त बात कहते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने भाजपाइयो पर निशाना लगाते हिये कहा कि आगामी दिनों में त्यौहार प्रारम्भ हो रहे है गणेश उत्सव पर्व आ गया है,किन्तु म.प्र.की सरकार आम जनता को कोई त्योहार मनाने नही दे रही है,नाग पंचमी,राखी, गोगा नवमी,मोहर्रम आदि पर कोई अनुमति नही,पर इनकी रैली मीटिंगों प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के किसी भी कार्यक्रम को अनुमति की कोई जरूरत नही होती।
दोगले पन पर कटाक्ष करते हुए रघुवंशी ने कहा कि महाराष्ट्र में ये भाजपाई गणेश प्रतिमा बैठाने हेतु आंदोलन कर रहे है,ओर म.प्र. में जहां इनकी सरकार है वहा रोक लगाए रखे है,ये दोगला पन नही तो क्या है..?
श्री रघुवंशी ने प्रदेश की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल गणेश उत्सव को मनाने के आदेश पूरे प्रदेश में जारी करे शिवराज सरकार ,अन्यथा हम तो उत्सव मनाने को तैय्यार है ही ओर गणेश आराधना भी करेंगे,।
श्री रघुवंशी ने जिले के सभी गणेश मंडलो को भी आव्हान किया है कि वे गणेश पर्व की तैयारी प्रारम्भ करे और इस हेतु हमे भूख हड़ताल,आमरण अनशन भी करना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे।

Related posts

नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा व 50,000 हजार रूपये जुर्माना

Public Look 24 Team

बुरहानपुर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के रेड और ऑरेंज ज़ोन के ग्रामो एवं वार्ड की सूची हुई जारी, 31 मई तक संक्रमण मुक्त करने हेतु चलाया जायेगा अभियान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!