37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

भाजपा कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह,प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने मिलजुलकर काम करने का दिया संदेश

Spread the love

बुरहानपुर। आज भारतीय जनता पार्टी भारत में नंबर वन है। हम काम करते जाएंगे। मुझे प्रभारी जरूर बनाया गया है, लेकिन प्रभारी आप सब हो। सभी मिलकर काम करेंगे। कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान भी सतर्क हैं। बुरहानपुर, बड़वानी में कोरोना संक्रमण को रोकने में अच्छे काम हुए। नंदु भैया को भी हम नहीं भूलेंगे। जब तक जिएंगे तब तक याद रखेंगे। यहां मिले सम्मान का आभारी हूं।
यह बात जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बुधवार शाम भाजपा कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि खंडवा से बुरहानपुर तक रोड बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
सेवा के लिए ही राजनीति- पटेल
बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि इसके पहले जब सरकार होती थी तब बड़वानी का प्रभारी मंत्री भी बुरहानपुर से मिलता था। आज भी बड़वानी से मिला है। हम सेवा के लिए ही राजनीति करते हैं। सरकार बनने के बाद हम समाज को जागृत कर सरकारी भूमिका में मदद करेंगे। जो जागरण का काम संगठन ने समाजों का किया है वह काफी अच्छा प्रयास रहा। संगठन के कार्यकर्ता मुख्य किरदार होते हैं। एक एक कार्यकर्ता को तय करना होगा कि बूथ का कार्यकर्ता मजबूत बने।
नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर ने कहा कि प्रभारी मंत्री श्री पटेल के मार्गदर्शन में जिले के विकास कार्य होंगे। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया है। उनसे उम्मीद है कि वह हमारी समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया तथा कहा कि सभी के सहयेाग और मार्गदर्शन से हम साथ मिलकर काम करते रहें। इस दौरान पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, मंजू दादू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञानेश्वर पाटिल, विजय गुप्ता, दिलीप श्रॉफ, युवराज महाजन, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, अतुल पटेल, माधुरी पटेल, मनोज तारवाला, रतिलाल चिलात्रे, वीरेंद्र तिवारी, विपुल कानगो, उमा कपूर, करुणा भट्ट, प्रगति सिरपुरकर, किरण रायकवार, डॉ. कविता सूर्यवंशी, सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मनोज माने ने किया।
प्रभारी मंत्री का बहादरपुर में भव्य स्वागत
जिले के दो दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल का गुरुवार को ग्राम बहादरपुर में भव्य स्वागत, अभिनन्दन किया गया। भाजपा जिला मंत्री और ग्राम बहादरपुर के सरपंच प्रवीण शहाणे ने प्रभारी मंत्री श्री पटेल की अगवानी की। इस दौरान सरपंच श्री शहाणे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से ग्राम चौपाल का शुभारंभ किया जा रहा है। जिससे ग्राम वासियों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे का भी बहादरपुर मंडल द्वारा अभिनन्दन किया गया। सरपंच प्रवीण शहाणे ने प्रभारी मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओ का आभार व्यक्त किया।
अन्नपूर्णा रसोई पहुंचे प्रभारी मंत्री
निमाड़ के जननेता सांसद स्व.नंदकुमारसिंह चौहान की स्मृति में जिला अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा रसोई पर प्रभारी मंत्री पहुंचे। यहाँ उन्होंने मरीजों के साथ आये परिजनों को अपने हाथों से भोजन परोसा। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने यहाँ भोजन किया। इससे पहले उन्होंने नन्दू भैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और इस पुनीत कार्य के लिए सांसद पुत्र हर्षवर्धनसिंह चौहान की सराहना की। इस दौरान भतीजे सुजयसिंह चौहान ने प्रभारी मंत्री को अन्नपूर्णा रसोई द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों से अवगत कराया।
प्रभारी मंत्री ने किया ग्राम चौपाल का शुभारंभ
ग्राम लोनी में प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्राम चौपाल भाजपा आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री पटेल ने कहा आज से भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन समस्याओ के निराकरण हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम चौपाल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, अनिलभाऊ भोसले, किशोर पाटिल, प्रवीण शहाणे, गजानन महाजन, वीरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद थे।

Related posts

एकदन्त विद्या मंदिर के आनंदोत्सव में विद्यार्थियों के साथ- साथ पैरेन्टस ने लिया अभूतपूर्व आनंद, पालकों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा, सेल्फी पाइंट पर सेल्फी के लिए उमडी भीड

Public Look 24 Team

लालबाग थाना क्षेत्र से अवयस्क बालिका को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्थानीय लोगों द्वारा थाना लालबाग की पुलिस टीम का किया सम्मान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के नगर निगम से सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त सलीम ख़ान का हृदय गति रुकने से भोपाल में निधन

Public Look 24 Team