बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही भाजपा ने बूथ स्तर पर जमावट शुरू कर दी। मंडल एवं सेक्टर प्रभारियों ने बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति से अवगत कराया।
बुधवार को बहादरपुर मंडल के ग्राम लोनी में स्कूल शिक्षा मंत्री एवं बुरहानपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी इंदरसिंह परमार ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद किया। श्री परमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा संगठन ने जो रणनीति बनाई है उसके अनुसार मजबूत बूथों पर ज्यादा जोर इस बात पर दिया जाए कि वहां अधिक से अधिक वोटिंग हो और भाजपा समर्थित वोटर हर हाल में बूथ पर पहुंचे। साथ ही कमजोर बूथों पर पहचान कर वहा मजबूती प्रदान करने का प्रयास करना है।
इसी दौरान श्री परमार ने वार्ड 47 शिवाजी नगर व चिंचाला वार्ड में बैठक लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन के गुर सिखाएं। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक महाजन, मंडल प्रभारी अनिल भोसले, सहप्रभारी उमाकांत चौधरी, बहादरपुर सरपंच प्रवीण शहाणे, दिलीप श्रॉफ, विनोद पाटिल, राजुभाई जोशी, रवि गावडे, वामन मोटे, दिलीप दिवेकर, ज्योतिबा धडस, रुद्रेश्वर एंडोले सहित अन्य मौजूद थे।
Related posts
Click to comment