17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

भारती शर्मा को शिक्षा शास्त्र में पीएचडी की मिली उपाधि, जताया हर्ष

होशंगाबाद। भारती सुनील शर्मा को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा, चौहान कॉलेज आफ एजुकेशन की प्राचार्य डॉ वीणा झा ( निदेशक) एवं डॉ हेमंत कुमार खण्डाई (विभागाध्यक्ष सतत शिक्षा विभाग भोपाल )के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य किया। शोध विषय शहरी एवं ग्रामीण हाई स्कूल स्तर के विद्यार्थीयों के नैतिक मूल्य पर पारिवारिक वातावरण एवं आत्म संप्रत्यय के प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन (होशंगाबाद जिले के संदर्भ में ) था तथा रिसर्च सेंटर बरकतुल्लाह विश्विद्यालय भोपाल था भारती शर्मा को पीएचडी की उपाधि से गौरान्वित किया। भारती शर्मा समाजसेवीका पत्नी सुनील शर्मा एवं पुत्री आर. एस. पुरोहित को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा, पीएचडी की उपलब्धि प्राप्त हुई । इस दौरान भारती शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार, शिक्षक, समाज, और शुभचिंतकों के प्रति खुशी जाहिर की। साथ ही भारती शर्मा के नात रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related posts

टीटीई की तत्परता से हरदा मे करवाया प्रसव…..
पुष्पक एक्सप्रेस को रोकना पड़ा हरदा

Public Look 24 Team

उद्देशिका का वाचन कर जिला अभियोजन कार्यालय में मनाया संविधान दिवस

Public Look 24 Team

पर्यावरण बचाने के लिये अनूठी पहल‘‘

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!