28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बुरहानपुर पालक संघ, भाऊ फाउंडेशन द्वारा श्रद्धा सुमन किये अर्पित

बुरहानपुर। बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस समाजसेवी संस्था फाऊंडेशन और स्मारक समिती संयोजक राजीव खेडकर व्दारा श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए याद किया गया। राजीव खेडकर ने बताया भारतीय संविधान के रचय‍िता, समाज सुधारक और महान नेता डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। बाबासाहब नाम से लोकप्रिय भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था। डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। उपस्थित पालकसंघ विधीक सलाहाकार एडव्होकेट मनोज मेहरा ने कहा डाॅ बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई। आज बाबासाहब अंबेडकरजी की महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर हमको उनके विचारो को आगे बढाने की जरुरत है जो जिंदगी के हर कठिन क्षण में आपको प्रेरणा देंगे । इस अवसर पर धर्मेन्द्र सोनी, राजेश भगत, प्रीती बालाजीवाले, सरिता भगत, बबीता विस्पुते, संजय चौधरी और समाजसेवी उपस्थित थे।

Related posts

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित की

Public Look 24 Team

खेत से चने उखाड़कर खाने की बात पर खकनार थाना क्षेत्र के शेखापुर में 7 वर्ष के बालक की पड़ोस में रहने वाले 12 वर्षीय नाबालिग़ ने की हत्या

Public Look 24 Team

अवयस्‍क बालिका के साथ अश्‍लील हरकत करने वाले आरोपी को हुआ 03 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!