बुरहानपुर। बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस समाजसेवी संस्था फाऊंडेशन और स्मारक समिती संयोजक राजीव खेडकर व्दारा श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए याद किया गया। राजीव खेडकर ने बताया भारतीय संविधान के रचयिता, समाज सुधारक और महान नेता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। बाबासाहब नाम से लोकप्रिय भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। उपस्थित पालकसंघ विधीक सलाहाकार एडव्होकेट मनोज मेहरा ने कहा डाॅ बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई। आज बाबासाहब अंबेडकरजी की महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर हमको उनके विचारो को आगे बढाने की जरुरत है जो जिंदगी के हर कठिन क्षण में आपको प्रेरणा देंगे । इस अवसर पर धर्मेन्द्र सोनी, राजेश भगत, प्रीती बालाजीवाले, सरिता भगत, बबीता विस्पुते, संजय चौधरी और समाजसेवी उपस्थित थे।
Related posts
Click to comment