32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बुरहानपुर पालक संघ, भाऊ फाउंडेशन द्वारा श्रद्धा सुमन किये अर्पित

Spread the love

बुरहानपुर। बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस समाजसेवी संस्था फाऊंडेशन और स्मारक समिती संयोजक राजीव खेडकर व्दारा श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए याद किया गया। राजीव खेडकर ने बताया भारतीय संविधान के रचय‍िता, समाज सुधारक और महान नेता डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। बाबासाहब नाम से लोकप्रिय भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था। डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। उपस्थित पालकसंघ विधीक सलाहाकार एडव्होकेट मनोज मेहरा ने कहा डाॅ बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई। आज बाबासाहब अंबेडकरजी की महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर हमको उनके विचारो को आगे बढाने की जरुरत है जो जिंदगी के हर कठिन क्षण में आपको प्रेरणा देंगे । इस अवसर पर धर्मेन्द्र सोनी, राजेश भगत, प्रीती बालाजीवाले, सरिता भगत, बबीता विस्पुते, संजय चौधरी और समाजसेवी उपस्थित थे।

Related posts

पब्लिक लुक न्यूज ब्रेकिंग बुरहानपुर जिले में आज शाम में फिर 30 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त,जानिएं जिले में एक्टिव केस की कितनी हुई संख्या हुई जिले किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के वृध्द पेंशनर्स को विगत 3-4 वर्षों से औषधि का बजट ना होने से हो रही है परेशानियाँ, आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्राचार्य को दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

उच्‍च न्‍यायालय म.प्र. के न्‍यायमूर्ति संचालक लोक अभियोजन म.प्र. ने किया अभियोजन कार्यालय भोपाल का निरीक्षण, अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियो को कोरोना से बचाव के साथ साथ दायित्‍व निर्वहन हेतु किया मार्गदर्शित

Public Look 24 Team