
बुरहानपुर-. भीमा कोरेगांव में हुए युद्ध की स्मृति में शनिवार को शौर्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर भीम आर्मी ने शहर में बाइक रैली का आयोजन किया और बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भीम आर्मी अध्यक्ष दत्तु मढ़े ने बताया भीमा कोरेगांव में 1 जनवरी 1818 की क्रांति हुई थी। इसमें बाजीराव पेश्वा द्वितीय और अंग्रेजो के मध्य युध्द हुआ। यहां भीमा नदी के तट पर पूणे में 28000 हजार ब्राह्मण सेना के साथ स्वाभिमान को बचाने के लिए 500 योध्दाओं ने युध्द किया और युध्द करीब दो दिन चला। इस युद्ध में बहुजन समाज के 47 योद्धा शहिद हुए थे। उसकी कि याद मंे भीम आर्मी ने पिछले पाच साल से बाईक रैली निकाल रही है। भीम आर्मी के विजय मेढे ने बताया रैली शनिवार सुबह ग्राम लोणी से निकलकर सिंधीबस्ती चौराहा, शनवारा, जयस्तंभ, जयस्तंभ, गांधी चौक, राजपुरा से होते हुए बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। यहां प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया गया।
