शैक्षणिकभोली बेन को मिला राष्ट्रीय मालवी भाषा सम्मान by Public Look 24 TeamDecember 28, 2021December 28, 20210572 नई दिल्ली- पार्श्व अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा आयोजित नई दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का आयोजन बिहार के प्रसिद्ध हास्य कवि शंभू शिखर अध्यक्षता में हुआ जिसमें देश भर से एकत्रित कवि कवित्रियों का काव्य पाठ एवं सारस्वत अभिनंदन किया गया । हेमलता शर्मा ‘भोली बेन’ की पुस्तक संजा पर्व- मालवी लोक परंपरा पर उन्हें मालवी बोली के संरक्षण संवर्धन एवं लोक परंपरा को जीवित रखने के प्रयास हेतु राष्ट्रीय मालवी भाषा सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया । साथ ही साक्षात्कार आयोजित कर मालवी भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु उनके प्रयासों की सराहना की गई । कार्यक्रम का संचालन रजनी चंदा ने किया । कार्यक्रम नई दिल्ली नॉर्थ एवेन्यू के संसद सदस्य क्लब में किया गया । इसके आयोजक डॉ सुरेश शौर्य थे ।