
इंदौर- दी ग्राम टुडे प्रकाशन समूह द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की स्मृति में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले व्यक्तियों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान प्रदान किया जाता है । इस वर्ष यह सम्मान 5 सितंबर 2021 को वर्चुअली रूप से सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन को प्रदान किया गया है । प्रकाशन समूह के संस्थापक शिवेशवर दत्त पांडेय एवं संपादक सुबास पांडे जी के साथ उनके परिवार जनों ने भी बधाइयां प्रेषित की है ।
सम्मानों के इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की साहित्यिक संस्था बुलंदी-ए- जज्बात द्वारा आयोजित दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल लगभग 207 घंटे लगातार चलने वाले कवि सम्मेलन में इंदौर, मध्य प्रदेश से आनलाइन सहभागिता करके हिंदी एवं मालवी में काव्य पाठ कर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए काव्यश्री सम्मान 2021 से नवाजा गया है । संस्था प्रमुख बादल बाजपुरी जी ने भोली बेन को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

